सोशल मीडिया पर अच्छी खबर सुर्ख़ियों में छाई हुई है कि पठान एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ऑस्कर्स 2023 के प्रेजेंटर्स में से एक प्रेज़ेंटर के रूप में नामांकित की गई हैं. इस बारे में फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्तकरते हुए कहा है कि ये अच्छे दिन हैं.
हाल ही में बॉलीवुड से एक अच्छी खबर आई है कि पठान एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को अपकमिंग अकादमी पुरस्कार 2023 में प्रेजेंटर्स में से एक प्रेजेंटर के रूप में चुना गया है. इस खुश खबर पर फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. बता दें कि अकादमी ने इस साल के ऑस्कर्स अवॉर्ड्स को प्रेजेंट करने वाले प्रेजेंटर्स की लिस्ट अनाउंस की है. इस लिस्ट में ड्वेन जॉनसन, एमिली ब्लंट, माइकल बी जॉर्डन और सैमुअल एल जैक्सन के नाम के साथ दीपिका का नाम भी है.
रिज़ अहमद, ट्रॉय कोत्सुर, ग्लेन क्लोज़, जेनिफर कॉनेली, मेलिसा मैक्कार्थी, जो सलदाना, डॉनी येन, जोनाथन मेजर्स और क्वेस्टलोव को भी इस साल के लिए प्रेजेंटर्स के रूप में नामित किया गया है. इस साल 12 मार्च को लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में 95वें एकेडमी अवॉर्ड्स का आयोजन किया जायेगा.
इस गुड न्यूज के वायरल होने के बाद फिल्म मेकर विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीटर पर एक ट्वीट किया अमेरिका में #TheKashmirFiles के साथ ट्रेवल और अमेरिकी लोगों की जबरदस्त प्रतिक्रिया के दौरान मैंने कहा था कि हर कोई इंडिया की तरफ अपने कदम बढ़ाना चाहता है. भारत अब वर्ल्ड का मोस्ट अट्रैक्टिव, सेफ और बढ़ता मार्केट है. ये है भारतीय सिनेमा का साल! #अच्छे दिन"
फिल्म मेकर विवेक अग्निहोत्री इससे पहले दो बार दीपिका पादुकोण की बुरी तह से आलोचना कर चुके हैं. पहली बार विवेक ने दीपिका को दिल्ली के जेएनयू कैंपस में जाने के लिए बुरी तरह से फटकार लगाई.
उसके बाद विवेक सुपरहिट फिल्म पठान में दीपिका के गीत 'बेशरम रंग..' पर हुई कंट्रोवर्सी पर उन पर भड़के थे. विवेक ने 'बेशरम रंग..' गाने को क्रिटिसाइज़ करते हुए एक फैन वीडियो पोस्ट किया और लिखा, "चेतावनी...बॉलीवुड के खिलाफ वीडियो। अगर आप 'सेक्युलर' हैं तो इसे न देखें."