बीते कल यानि मंगलवार को दिल्ली में फिल्म इंडस्ट्री के अनेक सेलेब्स को नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स से सम्मानित किया. इस समारोह में सेलेब्स को दिए गए अवार्ड की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, लेकिन एक तस्वीर ने सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान सबसे अधिक खींचा, वो विवेक अग्निहोत्री द्वारा शेयर की गई एक फोटो ने, जिसमें उन्होंने फिल्म मेकर करण जौहर को क्रॉप किया है.
हाल ही में दिल्ली में आयोजित किये गए 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स मेंआलिया भट्ट, कृति सेनन और अल्लू अर्जुन को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड दिया गया. फिल्म मेकर विवेक अग्रनिहोत्री को उनकी फिल्म द कश्मीर फाइल्स के लिए नरगिस दत्त अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
विवेक अग्निहोत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस अवॉर्ड फंक्शन की अनेक फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. तस्वीरों की सीरीज़ में ग्रुप फोटोज़ भी शेयर की है, जिसमें सभी नेशनल अवॉर्ड विनर्स दिखाई दे रहे हैं.
लेकिन इन फोटोज में विवेक अग्निहोत्री के साथ जो सेलेब्स नजर नहीं आ रहा है, वो हैं फिल्म मेकर करण जौहर. असल में करण जौहर ग्रुप फोटो में तो थे लेकिन विवेक अग्निहोत्री ने उन्हें क्रॉप कर दिया. इस एक फोटो को क्रॉप करने के बाद से विवेक सुर्खियों में आ गए हैं.
फिल्म मेकर के चाहने वाले विवेक अग्निहोत्री को अवार्ड मिलने पर बधाई दे रहे हैं. साथ उनसे यूजर्स सवाल भी कर रहे हैं कि उन्होंने करण जौहर फोटो को क्रॉप क्यों किया.
जानकारी के लिए बता दें कि कियारा आडवानी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म शेरशाह की स्पेशल जूरी को नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया, जिसे लेने के लिए करण जौहर आए थे.