Close

व्रत स्पेशल: साबूदाना थालीपीठ (Vrat Special: Sabudana Thalipeeth)

व्रत के दिन साबूदाना वड़ा बनाने की बजाय चलिए बनाते हैं साबूदाना थालीपीठ. फटाफट बनने वाला ये थालीपीठ खाने में भी स्वादिष्ट होता है.

सामग्री:

  • आधा कप साबूदाना (आधे कप पानी में 4-5 घंटे तक भिगोया हुआ)
  • आधा-आधा कप सिंघाड़े का आटा और उबले और मैश किए आलू
  • 1 टेबलस्पून मूंगफली पाउडर
  • 1 टेबलस्पून अदरक-हरीमिर्च का पेस्ट
  • 1 टीस्पून जीरा
  • 2 टेबलस्पून हरा धनिया (कटा हुआ)
  • आधा टीस्पून कालीमिर्च पाउडर
  • सेंधा नमक स्वादानुसार
  • सेंकने के लिए घी

विधि:

  • घी को छोड़कर सारी सामग्री को मिक्स करें.
  • चिकनाई लगे हाथों से ज़्यादा मिश्रण लेकर पूरी की तरह बनाते हुए हथेली पर फैलाएं.
  • उंगली से बीच में छेद करें.
  • नॉनस्टिक पैन में घी लगाकर थालीपीठ को डालें.
  • दोनों तरफ से घी लगाकर धीमी आंच पर सुनहरा होने तक सेंक लें.
  • मीठी दही के साथ सर्व करें.

Share this article