Close

Vaishali Takkar Suicide Case: कौन है वैशाली का पूर्व प्रेमी राहुल, जिसके टार्चर से तंग आकर एक्ट्रेस ने किया सुसाइड, पांच पन्नों के सुसाइड नोट में बयान की टार्चर की दास्तां (Who is Vaishali Takkar’s alleged ex BF Rahul named in suicide note, Actress reveals his torture Story in her suicide note)

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Ye Rishta Kya Kahalata hai actress) सहित कई टीवी सीरियल में काम कर चुकी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर (Vaishali Takkar) के सुसाइड से हर कोई शॉक्ड है. महज 30 साल की उम्र में वैशाली के यूं चले जाने से हर कोई हैरान है और जानना चाहता है कि आखिर ऐसी क्या बात हुई जिसने वैशाली को आत्महत्या (Vaishali Takkar Suicide Case) करने पर मजबूर किया. उनकी मौत के लिए कौन ज़िम्मेदार है. लेकिन अब वैशाली के पांच पन्नों के सुसाइड नोट (Vaishali Takkar's suicide note) से इन सारे सवालों के जवाब मिल गए हैं. अपने सुसाइड नोट में वैशाली ने अपने पूर्व प्रेमी को अपनी मौत का ज़िम्मेदार ठहराया है और बताया है कि वो उन्हें ढाई सालों से टार्चर कर रहा था.

वैशाली ने सुसाइड नोट में क्या लिखा?

इस बीच वैशाली का सुसाइड नोट वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने लिखा है, "I Quit मां. लव यू पापा मां. मुझे माफ करना मैं एक अच्छी बेटी नहीं बन पाई. प्लीज राहुल और उसकी फैमिली को सजा दिलवाना. मुझे 2.5 साल से टॉर्चर किया मेंटली, राहुल और दिशा ने. वरना मेरी आत्मा को शांति नहीं मिलेगी. आपको मेरी कसम. खुश रहना. मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं. मितेश से कहना मुझे माफ करे. I Quit."

कौन है राहुल?


वैशाली ने अपनी मौत के लिए राहुल नाम के जिस शख्स को जिम्मेदार ठहराया है, वो शख्स वैशाली का पड़ोसी है और पेशे से बिजनेसमैन है. पुलिस और वैशाली के सुसाइड नोट के अनुसार राहुल के टार्चर से तंग आकर ही वैशाली ने अपनी जिंदगी खत्म की है. दरअसल राहुल, वैशाली का पूर्व प्रेमी था. राहुल ने वैशाली दोस्ती में धोखा दिया. उसने धोखे से उनके फोटो ले लिए और फिर ये फोटो-वीडियो उनके एनआरआई मंगेतर को भेज दिए, जिसके चलते मेरी सगाई टूट गई. हालांकि राहुल की दो साल पहले ही शादी हो चुकी थी, लेकिन पिछले ढाई सालों से वह अपनी पत्नी के साथ मिलकर वैशाली को लगातार मेंटली टार्चर करता था, जिससे तंग आकर वैशाली को मौत को गले लगाना पड़ा. हालांकि वैशाली ने अपने सुसाइड नोट मे इस बारे में और भी कई सनसनी खेज खुलासे किए हैं, लेकिन फिलहाल पुलिस ने एक्ट्रेस की निजी बातों को सार्वजनिक करने से इनकार कर दिया है.

पुलिस मामले की जांच में जुटी है. सुसाइड नोट के आधार पर राहुल और उसकी पत्नी को अरेस्ट कर लिया गया है. फिलहाल तो टीवी वर्ल्ड में वैशाली के सुसाइड ने सनसनी मचा दी है.

Share this article