Close

मां वैष्णोदेवी के दर्शन के लिए पहुंचीं कृष्णा अभिषेक की प्यारी बहन आरती सिंह… फ्रेश मॉर्निंग पिक्चर शेयर कर एक्ट्रेस ने कहा- आभारी हूं, हर चीज़ के लिए धन्यवाद मां… जय माता दी! (‘Waking Up To New Morning… Grateful!’ Says Krushna Abhishek’s Sister Arti Singh As She Visits Vaishno Devi, See Pictures)

आरती सिंह (Arti Singh) और कृष्णा अभिषेक (krushna Abhishek) बहुत ही अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. दोनों भाई-बहन (brother-sister) में बेहद प्यार (love) है और वो अक्सर अपनी पिक्चर्स भी साथ में पोस्ट करते रहते हैं. फ़िलहाल कृष्णा की प्यारी बहन आरती मां वैष्णोदेवी (vaishnodevi) के चरणों में माथा टेकने के लिए गई हुई हैं और आरती ने वहां से काफ़ी सारी तस्वीरें और वीडियोज़ भी शेयर किए हैं.

आरती की एक पिक्चर में उनके साथ और भी लोग नज़र आ रहे हैं जिससे लग रहा है वो अपनी सहेलियों के साथ वहां गई हैं. इंस्टा स्टोरी और इंस्टा पेज पर उन्होंने जो भी वीडियोज़ पोस्ट किए हैं उनमें लगातार जय माता दी की आवाज़ गूंज रही है. आरती भी लगातार नाचते-गाते हुए माता की भक्ति में डूबी दिख रही हैं.

आरती ने नो मेकअप लुक की मॉर्निंग पिक्चर भी शेयर की है जिसमें वो काफ़ी फ़्रेश लग रही हैं और उन्होंने लिखा है- नई सुबह की शुरुआत… आभारी हूं… इसके बाद आरती ने हाथ जोड़े हुए तस्वीर शेयर कर लाइट व्यू दिखाया है… और लिखा है… थैंक यू मां, हर चीज़ के लिए…

आरती ने पिछले दोनों अपना काफ़ी वज़न कम बेहतरीन ट्रान्स्फ़ॉर्मेशन किया था और उसके बाद काफ़ी सारे ग्लैमरस पिक्चर्स वो पोस्ट करती रही हैं. आरती अपने डान्स वीडियोज़ भी काफ़ी पोस्ट करती हैं जिनमें उनकी डांसिंग स्किल साफ़ झलकती है.

आरती अपने मामा गोविंदा को भी खूब प्यार करती हैं और वो चाहती हैं कि कृष्णा और चीची मामा में जल्द से जल्द सुलह हो जाए और इसके लिए वो अक्सर कृष्णा को ही पहल करने व झुकने की सलाह देती हैं. आरती अपनी भाभी कशमीरा से भी क्लोज़ हैं. आरती बिग बॉस का भी हिस्सा रह चुकी हैं और सिद्धार्थ शुक्ला व शहनाज़ गिल वाले सीज़न में ही वो बिग बॉस में थीं. वो सिड की भी अच्छी दोस्त थीं लेकिन शहनाज़ और सिड के प्यार के चलते आरती ने खुद को सिड से इस क़दर दूर कर लिया कि सिद्धार्थ से बातचीत तक बंद कर दी जिसका अफ़सोस उनको आज भी है.

Share this article