Link Copied
ऐ दिल है मुश्किल का धमाकेदार ट्रेलर (Watch- Ae dil hai mushkil trailer released)
प्यार हमारा हीरो...दोस्ती हमारी हीरोइन... ये कमाल की लाइन है करण जौहर की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल की, जिसका ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. फिल्म के दो गाने और पोस्टर के बाद अब बारी थी ट्रेलर की, जो रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा. रणबीर कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन, अनुष्का शर्मा और फवाद खान स्टारर ऐ दिल है मुश्किल के इस ट्रेलर में कई ऐसे डायलॉग्स हैं, जो आपकी दिलचस्पी इस फिल्म में ज़रूर बढ़ाएंगे.
https://youtu.be/Z_PODraXg4E