करीना कपूर (Kareena Kapoor) सोशल मीडिया (social media) पर काफ़ी एक्टिव रहती हैं और वो अक्सर अपनी नो मेकअप (no makeup) और वर्क आउट पिक्चर्स (work out posts and pictures) भी शेयर (share) करती रहती हैं. ये अलग बात है कि उनकी नो मेकअप पिक्चर्स पर लोग उनको ट्रोल (troll) करते रहते हैं और बुड्ढी कहकर भद्दे कमेंट भी करते हैं. लेकिन करीना का कॉन्फ़िडेन्स ऐसे कमेंट्स से कम नहीं होता, वो ट्रोल्स को भी मुंह तोड़ जवाब देती हैं और अक्सर कहती हैं कि क्या बुड्ढा होना ग़लत या अपराध है?
बहारहाल एक्ट्रेस ने एक बार फिर ट्रोल्स को नज़रअन्दाज़ कर अपनी एक नो मेकअप सेल्फ़ी अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है, जिसमें उनके बाल खुले हैं और उन्होंने ब्लू टी शर्ट पहनी है… एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है वीकेंड वाइब्स ऑन… यानी वो हैं पूरी तरह से वीकेंड मूड में… और मूड ऑन होने की एक ख़ास वजह और भी है और वो है करीना का जन्मदिन जो बस आने ही वाला है. 21 सितंबर को करीना का बर्थडे है और ज़ाहिर है बर्थ डे से ठीक पहले करीना का मूड अच्छा और जॉयफुल ही होना चाहिए.
फैंस उनकी इस पिक्चर पर कमेंट कर रहे हैं और कह रहे हैं कि एक्ट्रेस की तारीफ़ करनी चाहिए ये पिक्चर शेयर करने के लिए.. वो ग्रेसफुली एज कर रही हैं और एक वक्त के बाद हर इंसान की उम्र बढ़ती ही है.., कुछ फैंस उनके इस सिम्पल लुक पर फ़िदा हैं और कमेंट कर रहे हैं कि वो सिम्पल और खूबसूरत लग रही हैं.
हालांकि कुछ लोग उनको ट्रोल कर रहे हैं और कह रहे हैं कि ये बिना मेकअप के नहीं है… अन्य यूज़र ने लिखा कि बिना मेकअप की फ़िल्टर वाली पिक्चर.
वर्कफ़्रंट की बात करें तो करीना आमिर खान के साथ लाल सिंह चड्ढा में नज़र आई थीं. इस फ़िल्म से दोनों स्टार्स को काफ़ी उम्मीदें थीं लेकिन ये फ़िल्म बुरी तरह फ़्लॉप हो गई. लेकिन करीना जल्द ही अपना ओटीटी डेब्यू करने जा रही हैं. वो सूजोय घोष की थ्रिलर में नज़र आएंगी और वो ओटीटी प्रोड्यूसर के तौर पर भी डेब्यू करने जा रही हैं.