टीवी का फेमस सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' तो सबको याद ही होगा और उसमें लीड रोल प्ले करने वाले अनुराग बासु को भी भला कैसे भूला जा सकता है. हम बात कर रहे हैं सीरियल में अनुराग बासु के नाम से घर-घर में फेमस हुए सीजेन खान की. अनुराग बासु के तौर पर सीजेन को जो सफलता मिली वो बाकी किसी भी शो से नहीं मिली. अब सीजेन खान की उम्र 45 वर्ष हो चुकी है. 'कसौटी जिंदगी' के बाद सीजेन ने टीवी से काफी दूरी बना ली थी. लेकिन अब उन्होंने टीवी पर फिर से कमबैक किया है. उनके जन्मदिन के मौके पर आइए जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें.
28 दिसंबर 1977 को सीजेन खान का जन्म मुंबई में हुआ था, उनके पिता का नाम रईस खान था. वो पाकिस्तान के फेमस सितार वादक थे और सुजेन के भाई सुहेल खान एक सिंगर हैं. बता दें कि सुजैन का परिवार कराची में रहता है. वो शुरु से ही काफी ज्यादा हैंडसम और गुड लुकिंग थे. इसी वजह से उनके दोस्तों ने उन्हें मॉडलिंग में करियर बनाने की सलाह दी थी. इसके बाद ही सीजेन ने अपना रुख थियेटर की ओर किया. जब सीजेन ने अपनी मास्टर डिग्री कंप्लीट की तो उसके तुरंत बाद उन्हें एक फिल्म ऑफर हुई थी. हालांकि वो फिल्म कभी रिलीज नहीं हो पाई.
सीजेन ने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल 'हसरतें' से की थी. इसके बाद लगातार उन्होंने कई सीरियलों में काम किया. हालांकि उन्हें असली पहचान सीरियर 'कसौटी जिंदगी' से ही मिली थी. इस सीरियल में उन्होंने अनुराग बासु का रोल प्ले किया था, जिसे लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया था. इसके बाद 'एक लड़की अंजानी सी' और 'गंगा' में भी काम किया. लेकिन इसके बाद उन्होंने टीवी में ज्यादा काम नहीं किया और पाकिस्तान अपने घर चले गए.
इस शो से कर रहे हैं वापसी - अब एक लंबे समय के बाद फिर से सीजेन खान ने टीवी में वापसी की है. इन दिनों वो टीवी शो 'अपनापन' में लीड रोल में नजर आ रहे हैं. मीडिया से बातचीत के दौरान सीजेन ने बताया कि, "लोगों ने उन्हें कहा कि अब जरूरत है अनुराग वाले टैग से बाहर निकलने की. लेकिन मैं पूछता हूं आखिर ऐसा क्यों? मैंने इस शो और किरदार के लिए जितनी मेहनत की, अगर इसके दमदार रोल के लिए मुझे अनुराग के रूप में पहचान मिली तो इसमें किसी तरह की समस्या नहीं है. इस शो ने ही तो मेरे करियर के दरवाजे खोले और मुझे दर्शकों ने इतना चाहा."