साल 2006 में फिल्म 'ओम् शांति ओम्' से बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत करने वाली दीपिका पादुकोण का नाम टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार है. इसके बाद एक्ट्रेस ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया. फिलहाल दीपिका पादुकोण फिल्म 'पठान' की सक्सेस को एन्जॉय कर रही हैं. वैसे तो दीपिका का नाम कई हस्तियों के साथ जुड़ा, लेकिन रणवीर सिंह के रूप में उन्हें अपना सच्चा प्यार मिला. हालांकि एक बार दीपिका पादुकोण ने सरेआम मशहूर फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली से शादी करने की इच्छा ज़ाहिर की थी और एक्ट्रेस की बात सुनकर सलमान खान ने काफी मज़ेदार रिएक्शन दिया था. आइए जानते हैं यह दिलचस्प किस्सा.
आपको बता दें कि साल 2018 में दीपिका पादुकोण ने रणवीर सिंह से इटली के लेक कोमों में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी. शादी के बाद रणवीर और दीपिका अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को भी काफी एन्जॉय कर रहे हैं. 'पीकू', 'गोलियों की रासलीला रामलीला', 'बाजीराव मस्तानी' और 'पद्मावत' जैसी बेहतरीन फिल्मों की बदौलत दीपिका ने इंडस्ट्री में अपना एक अलग मुकाम बनाया है. यह भी पढ़ें: वैलेंटाइन डे: फिल्म के सेट पर अपना दिल हार बैठे बॉलीवुड के ये सितारे, फिर सात जन्मों के लिए थामा एक-दूजे का हाथ (Valentine’s Day: These Bollywood stars Fell in Love on sets of the film, then Got Married)
इसमें कोई दो राय नहीं है कि दीपिका पादुकोण अपने हर किरदार में जान फूंक देती हैं और वो समय-समय पर खुलकर मानसिक स्वास्थ्य के बारे में भी बात करती हैं. भले ही दीपिका ने रणवीर सिंह को अपना हमसफर बनाया है, लेकिन अपनी शादी से पहले एक बार सबके सामने दीपिका ने संजय लीला भंसाली से शादी करने की इच्छा ज़ाहिर की थी.
दरअसल, यह किस्सा उस वक्त का है, जब दीपिका पादुकोण होस्ट सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 11' के एक एपिसोड में पहुंची थीं. उस दौरान सलमान खान ने दीपिका को रणवीर सिंह, संजय लीला भंसाली और शाहिद कपूर का नाम बताते हुए पूछा था कि वो इनमें से किससे शादी, किसे डेट और किसे मारना चाहेंगी.
सलमान के इस सवाल पर दीपिका ने सरेआम कहा था कि वो संजय लीला भंसाली से शादी करना चाहेंगी, रणवीर सिंह के साथ डेट करना चाहेंगी और शाहिद कपूर शादीशुदा हैं, इसलिए वो उन्हें मारने के लिए चुनती हैं. दीपिका का जवाब सुनकर हर कोई हैरान हो गया था, क्योंकि सबको यही लगा था कि वो शादी के लिए रणवीर सिंह का ही नाम चुनेंगी.
दीपिका का जवाब सुनने के बाद सलमान खान ने भी इस मौके अपना रिएक्शन दे ही दिया. उन्होंने एक्ट्रेस के जवाब को सुनते ही फौरन मज़ाकिया अंदाज़ में कहा कि ये शादी चलेगी ही नहीं, सल्लू मियां की यह बात सुनकर हर कोई हंसने लगा. दरअसल, दीपिका ने यह जवाब सिर्फ मज़ाक के तौर पर दिया था, लेकिन बाद में उन्होंने रणवीर सिंह के साथ शादी कर ली. यह भी पढ़ें: कियारा ही नहीं शादी के बाद ये एक्ट्रेसेस भी मांग में सिंदूर फ्लॉन्ट कर चुकी हैं, चुटकीभर सिंदूर में इनके लुक्स ने जीता फैंस का दिल (From Kiara, Deepika Padukone to Katrina Kaif, Bollywood queens who have aced the SINDOOR look)
गौरतलब है कि मशहूर फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली का नाम एक समय कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट से जुड़ा था. कहा जाता है कि दोनों एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे, लेकिन कभी उन्होंने अपने रिलेशनशिप को पब्लिकली एक्सेप्ट नहीं किया, लेकिन किन्ही निज़ी कारणों से दोनों का ब्रेकअप हो गया.