भारतीय टीम (Indian women cricket) ने वीमेंस वर्ल्ड कप (2025 ICC Women’s Cricket World Cup) जीतकर इतिहास रच दिया है. भारत की इस ऐतिहासिक जीत के साथ ही पूरा देश जश्न में डूब गया है. देश की इन विश्व विजेता बेटियों पर देश को नाज है और सभी भारतीय महिला क्रिकेट टीम को बधाई दे रहे हैं. हमारी बेटियों के 'कभी हार न मानने वाले' जज्बे को सब सलाम कर रहे हैं. लेकिन ये जीत, इस जीत तक पहुंचने का सफर (Struggle story of indian women cricketers) आसान नहीं था. पुरूषों के खेल समझे जानेवाले क्रिकेट में महिला क्रिकेटर्स के लिए संसाधन सीमित थे और सुविधाएं औसत से भी नीचे. ऐसे में देश की इन बेटियों ने तो यहां तक पहुंचने के लिए पता नहीं कितने संघर्ष किए ही, इस संघर्ष में उनका साथ एक्ट्रेस मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) ने भी खूब दिया, ताकि वो कम से कम अपना ट्रैवेल टिकट खरीद सकें और बाकी छोटी मोटी ज़रूरतें पूरी कर सकें.

एक्ट्रेस और पहली महिला क्रिकेट ब्रॉडकास्टर मंदिरा बेदी ने 20s के शुरुआती सालों में महिला क्रिकेट टीम को सपोर्ट करने में अहम भूमिका निभाई थी. ये 2003 से 2005 के बीच की बात है. जब महिला क्रिकेट टीम को न स्पॉन्सर मिलते थे और न ही कोई फाइनांशियल सपोर्ट. न मैच फीस मिलती थी, न कोई आर्थिक सुरक्षा. ऐसे में महिला क्रिकेटर्स बुनियादी सुविधाओं के बिना ही खेलती थीं. ऐसे समय में एक्ट्रेस मंदिरा बेदी टीम का साथ देने के लिए आगे आई थीं और उन्होंने चुपचाप टीम की मदद (Mandira Bedi becomes invisible sponser for women cricketers) की.

वर्ल्ड कप जीतने के बाद पूर्व सचिव नूतन गावस्कर ने बताया, "पहले भारतीय महिला क्रिकेट संघ की तरफ से टीम को कोई भी मदद नहीं मिलती थी, क्योंकि महिला क्रिकेट को एक प्रोफेशनल खेल के रूप में मान्यता नहीं मिली थी. पैसा नहीं था, लेकिन वो सभी महिलाएं खेल के प्रति अपने जनून और प्यार के लिए खेलती थीं. ऐसे में मंदिरा बेदी ने सपोर्ट किया. वो एक्टिंग से जो भी पैसे कमाती थीं, वो पूरा महिला क्रिकेट टीम को दे देती थीं, ताकि वो इंटरनेशनल ट्रेवल कर सकें. मैच खेल सकें." नूतन गावस्कर ने आगे बताया, "इतना ही नहीं, मंदिरा ने एक फेमस डायमंड ब्रॉन्ड को एंडोर्स किया था. उन्हें इस एंडोर्समेंट से जो भी पैसे मिले, उन्होंने WCAI को डोनेट कर दिया. उस पैसे से हमें भारत के इंग्लैंड दौरे के लिए एयर टिकट का इंतजाम करने में मदद मिली. उन्होंने उस ज्वेलरी ब्रांड को वेस्ट इंडीज़ के साथ होनेवाली पूरी सिरीज़ को स्पॉन्सर करने को भी कहा, इससे टीम को बड़ी मदद मिली."

अब जबकि भारतीय टीम ने वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 हासिल करके जीत का परचम लहरा दिया है और पूरा देश उन पर नाज़ कर रहा है, जीत का जश्न मना रहा है, ऐसे में मंदिरा बेदी के इस कॉन्ट्रिब्यूशन की भी लोग तारीफ कर रहे हैं और उनकी पीठ थपथपा रहे हैं.

