बॉलीवुड सुपरस्टार शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन वो अपनी तस्वीरें और वीडियोज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं, जिसे लोग काफी पसंद करते हैं. अब हाल ही में मीरा ने अपने इंस्टा हैंडल पर एक मजेदार वाक्या शेयर किया है. एक तस्वीर के जरिए उन्होंने बताया है कि एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी वालों ने उन्हें किस तरह से रोक लिया था और जब उन्होंने शक के विनाह पर उनकी तलाशी ली तो बैग से क्या निकला जिसे देखकर सिक्योरिटी वालों की भी हंसी छूट गई. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
दरअसल क्रिसमस के खास अवसर पर मीरा राजपूत अपनी मां से मिलने जा रही थीं. जब वो एयरपोर्ट पर पहुंती तो सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें रोक लिया और फिर उनके बैग की तलाशी लेने लगे. जब तलाशी ली तो उन्हें किसी संदिग्ध चीज की जगह गोभी शलगम का अचार मिला, जिसे देखकर उन अधिकारियों को भी हंसी आ गई. इसके बाद मीरा राजपूत को उन्होंने जाने दिया.
मीरा राजपूत ने शेयर की तस्वीर - मीरा राजपूत ने अचार से भरे बंद जार बोतल की तस्वीर अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा, "जब आपको एयरपोर्ट पर घर का बना खाना ले जाने के लिए रोक दिया जाए. ये गोभी शलगम का अचार है. इसे देख लोगों को पता चल जाता है कि आप पंजाबी हैं. इसके बाद अधिकारी लोग हंसने लगे और कहा अचार है जाने दो."
खुशियों से भरा रहा मीरा कपूर का क्रिसमस - हर बार की तरह इस बार भी मीरा कपूर का क्रिसमस खुशियों से भरा रहा. इस खास मौके पर उन्होंने अपने पति शाहिद कपूर के साथ एक प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "मेरे और मेरे सांता की तरफ से क्रिसमस की बधाई. हमारे दोनों बच्चे अपने गिफ्ट और पजामों में व्यस्त हैं." मीरा की इस तस्वीर पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं.
बता दें कि मीरा राजपूत भले ही फिल्मों से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर वो काफी एक्टिव हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 4 मिलियन फॉलोअर्स हैं और यूट्यूब पर भी उनके अच्छे खासे सब्सक्राइबर हैं. यूट्यूब पर उनके चैनल का नाम Mira Kapoor है. अपने इस चैनल के जरिये वो फैंस को फिटनेस टिप्स से लेकर स्किन केयर टिप्स तक देती हैं. इस सबसे उनकी अच्छी खासी कमाई होती है.