Close

देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने जब निक जोनस को खिलाया हाजमोला, जाने कैसा था विदेशी हसबैंड का फनी रिएक्शन? (When Priyanka Chopra Fed Nick Jonas Hajmola Know American Singer Funny Reaction)

अक्सर प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopda) अपने काम के सिलसिले में इंडिया आती-जाती रहती हैं. हाल ही में प्रियंका चोपड़ा इंडिया आईं थीं. इस बार एक्ट्रेस 'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो' (The Great Indian Kapil Sharma Show) में बतौर गेस्ट बनकर आईं. शो में एक्ट्रेस ने अपने हसबैंड से जुड़ा फनी किस्सा शेयर किया.

प्रियंका चोपड़ा अमेरिकी सिंगर निक जोनस से शादी करने के बाद विदेश में सेटल हो गई है, लेकिन दिल अभी भी उनका हिंदुस्तानी है. इस बार एक्ट्रेस कपिल शर्मा के शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो में आईं थीं. शो के दौरान प्रियंका ने पति निक जोनस को लेकर एक फनी स्टोरी शेयर की. एक्ट्रेस ने बताया कि एक बार उन्होंने निक को हाजमोला खिलाया था, तब उनका रिएक्शन देखने लायक था.

जब भी प्रियंका चोपड़ा इंडिया आती है तो खानेपीने की शौकीन अपने साथ बहुत सारी देसी चीजें लेकर जाती हैं. जैसे अचार, पापड़ माउथ फ्रेशनर सहित और भी बहुत कुछ. प्रियंका चोपड़ा और विदेशी घर में बहुत सारी चीजों का स्टॉक रखती हैं. कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में आईं प्रियंका चोपड़ा ने रिवील किया कि उनके घर में चटपटी चीजों का स्टॉक है खासतौर से हाजमोला तो जरूर रखती है.

प्रियंका चोपड़ा ने कपिल के शो में निक जोनास का एक फनी किस्सा सुनाया- आप सोचो कि किसी अमेरिकन को आप हाजमोला खिलाओ। तो उसका रिएक्शन कैसा होगा. घर में मेरा एक ड्रॉर है जिसके अंदर मैंने आमपापड़, हाजमोला और खाने की बहुत सारी चटर-पटर चीजें रखी हैं.

एक दिन निक पूछते हैं कि इस ड्रॉर में है क्या? मैंने बोला कि इससे तुम इस ड्रॉर से दूर ही रहो थोड़ा। यह तुम्हारी समझ के थोड़ा बाहर है. नहीं, लेकिन उन्हें सब जानना है. आखिर एक दिन मैंने खिला दिया हाजमोला.

हाजमोला खाते ही निक जोनस ने उनसे पूछा कि यह फार्ट जैसा क्यों महक रहा है. यह सुनते ही शो में मौजूद सभी लोग जोर जोर से हंसने लगे.

Share this article