बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय रणबीर कपूर जहां अपनी दमदार अदायगी के लिए जाने जाते हैं तो वहीं अनुष्का शर्मा का नाम भी इंडस्ट्री के फेमस सितारों में शुमार है. दोनों ही सितारों की जबरदस्त फैन फॉलोइंग देखने को मिलती है. यहां तक कि इन दोनों की केमेस्ट्री को फिल्मों में काफी पसंद भी किया गया और इनके बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग भी है. हालांकि एक बार भरी महफिल में जब रणबीर कपूर ने अनुष्का शर्मा का मज़ाक उड़ाया तो उन्हें अपना मज़ाक काफी भारी पड़ गया, क्योंकि अनुष्का ने ऐसा जवाब दिया जिसे सुनकर एक्टर के होश ही जैसे उड़ गए. आइए जानते हैं यह दिलचस्प वाकया...
रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा ने अपने अब तक के करियर में तीन से चार फिल्मों में साथ काम किया है. पर्दे पर अपनी केमेस्ट्री से दर्शकों का दिल जीतने वाले रणबीर और अनुष्का रियल लाइफ में काफी अच्छे दोस्त भी हैं, इसलिए दोनों के बीच जमकर मज़ाक-मस्ती भी होती है. यह भी पढ़ें: जब महेश भट्ट ने की थी अपने दामाद की जमकर बुराई, रणबीर कपूर के लिए कही थी ऐसी बातें (When Mahesh Bhatt Spoke Badly About His Son-in-Law, Said such Things about Ranbir Kapoor)
मस्ती-मज़ाक से परे एक बार अनुष्का ने इंटरव्यू में रणबीर कपूर के लिए ऐसी बात कह दी थी, जिसे सुनकर एक्टर भी हैरान हो गए थे. यह किस्सा उस वक्त का है, जब दोनों फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' के प्रमोशन में जुटे थे. दोनों ने एक इंटरव्यू में अपनी फिल्म को लेकर बात की. इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने अनुष्का का जमकर मज़ाक उड़ाया, जिससे एक्ट्रेस बुरी तरह से नाराज़ हो गई थीं.
इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने कहा था कि अनुष्का एंजायटी क्वीन हैं, यहां तक कि बातचीत करने के लिए भी उसे पिल्स खानी पड़ती है. रणबीर की यह बात सुनकर अनुष्का हंसने लगती हैं और उनसे कहती हैं कि तुम कितने बुरे इंसान हो. तुम मेरे बारे में अफवाह उड़ा रहे हो. एक्टर यहीं नहीं रुकते हैं, वो आगे कहते हैं कि अनुष्का को मेडिकल और मेंटल दोनों तरह की समस्या है, लेकिन यह जैसी भी है हम इसे एक्सेप्ट करते हैं.
रणबीर की बातें सुनने के बाद अनुष्का खुद को रोक नहीं पाती हैं और वो भी करारा जवाब देती हैं. अनुष्का कहती हैं- मुझे तो लगता है कि यह ड्रग्स लेता है, ताकि ये जोशीला लग सके, क्योंकि ये थोड़ा थका हुआ इंसान है. अनुष्का के जवाब को सुनकर रणबीर के जैसे होश ही उड़ जाते हैं और वो एक्ट्रेस को रोकते हुए कहते हैं- ये मत कहो, ये गलत है. तुम इस तरह की बातें टेलीविजन पर नहीं कह सकती. आपको बता दें कि दोनों ने एक-दूसरे के लिए ये बातें सिर्फ मज़ाक में कही थी. यह भी पढ़ें: रामायण के लिए रणबीर कपूर ने छोड़ी शराब और नॉन वेज, प्रभु श्रीराम के किरदार के लिए लाइफस्टाइल बदलने का किया फैसला (Ranbir Kapoor To Give Up Non-Veg Food, Alcohol for Ramayana, Actor Decides To Make Personal SacrificeTo Play Ram)
बहरहाल, वर्कफ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म 'एनिमल' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. 1 दिसंबर को रिलीज़ होने जा रही इस फिल्म में रणबीर के अलावा बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना और अनिल कपूर जैसे बड़े सितारे नज़र आएंगे. वहीं अनुष्का शर्मा 'चकदा एक्सप्रेस' में दिखाई देंगी, जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी. इसके अलावा अनुष्का अपनी सेकेंड प्रेग्नेंसी को लेकर भी लगातार चर्चा में बनी हुई हैं.