एक तरफ जहां खिलाड़ी कुमार साल भर में एक के बाद एक कई फिल्मों की झड़ी लगा देते हैं तो वहीं फिल्मों के मामले में शाहिद कपूर काफी चूज़ी माने जाते हैं. इंडस्ट्री के हिट एक्टर्स में शुमार शाहिद कपूर साल में सिर्फ दो फिल्में या फिर वेब सीरीज़ करना पसंद करते हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में नाम लिए बगैर शाहिद ने खिलाड़ी अक्षय कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि वो नकली मूंछें चिपकाकर फिल्में नहीं कर सकते हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया किया वो साल में बहुत सारी फिल्में क्यों नहीं करते हैं और वो फिल्मों को लेकर इतने सिलेक्टिव क्यों हैं?
अपने एक हालिया इंटरव्यू में शाहिद कपूर ने बहुत सारी फिल्में न करने और इस मामले सिलेक्टिव होने वाले सवाल का जवाब देते हुए कहा कि यह बहुत ही शानदार सवाल है, क्योंकि मैं भी कई बार खुद से यही सवाल करता हूं, लेकिन सबकी मंजिल अलग होती है, सबकी लाइफ भी अलग होती है. उन्होंने कहा कि मैं ज्यादा फिल्में करने की कोशिश कर रहा हूं, लेकिन मैं नकली मूंछें चिपकाकर फिल्में नहीं कर सकता. यह भी पढ़ें: शाहिद कपूर से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक, इन सेलेब्स को अपने इस काम पर आज भी होता है पछतावा (From Shahid Kapoor to Priyanka Chopra, These Celebs still Regret For This Thing)
शाहिद कपूर ने कहा कि मैं एक बार में सिर्फ एक ही फिल्म करता हूं, ताकि साल में दो फिल्मों की शूटिंग खत्म कर सकूं. एक्टर ने बताया कि इस साल उनके दो प्रोजेक्ट आए, लेकिन अगर वो अपने काम को लेकर जुनूनी नहीं हैं तो ऐसे में वो फिल्म के सेट पर भी नहीं जा सकते. साल में भले ही कम फिल्में करो, लेकिन अपने काम को पूरे जुनून के साथ करना चाहिए.
शाहिद की मानें तो वो फिल्म के सेट पर सिर्फ यह सोचकर नहीं जा सकते हैं कि उनकी फैमिली है, पैसे कमाने हैं और घर चलाना है. अगर कभी ऐसा दिन आया कि काम नहीं मिल रहा है तो काम के लिए काम करना ही पड़ेगा. उन्होंने कहा कि बेशक आप एक आदमी हैं, आपको काम करना होगा और अपने परिवार को सपोर्ट भी करना है, लेकिन इसके साथ-साथ आपको सिलेक्टिव होना होगा और उस पर कायम भी रहना होगा. यह भी पढ़ें: टीनएज में इस एक्ट्रेस पर फिदा हो गए थे शाहिद कपूर, एक झलक पाने के लिए करते थे यह काम (Shahid Kapoor was Infatuated with This Actress in Teenage, Used to Do This Work to Get a Glimpse)
आपको बता दें कि शाहिद कपूर ने भले ही किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन मूंछे चिपकाकर काम करने वाले बयान से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि उनका इशारा खिलाड़ी अक्षय कुमार की तरफ ही था, क्योंकि वो साल में कई फिल्मों और प्रोजेक्टस पर काम करते हैं. हाल ही में उन्हें फिल्म 'मिशन रानीगंज' में देखा गया है, जिसमें अक्षय ने अपने किरदार के लिए नकली मूछें लगाई हैं. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)