Close

घर खरीदने के लिए जब शाहरुख खान के पास कम पड़ गए थे पैसे, तब किंग खान ने उठाया था यह कदम (When Shahrukh Khan Had Short of Money to Buy House, Then King Khan Took This Step)

बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान इंडस्ट्री के सबसे महंगे और टॉप एक्टर्स में शुमार हैं. फिल्मों के लिए करोड़ों की फीस चार्ज करने वाले किंग खान रियल लाइफ में भी किसी राजा से कम नहीं हैं. शाहरुख न सिर्फ आलीशान घर में रहते हैं, बल्कि उनकी लग्ज़री लाइफ भी कई लोगों के लिए किसी सपने से कम नहीं है. वैसे तो किंग खान के घर मन्नत के बाहर अक्सर फोटो क्लिक कराने के लिए फैन्स का जमावड़ा देखने को मिलता है, लेकिन किसी खास मौके या फिर अपने जन्मदिन पर किंग खान इसी घर की बालकनी पर खड़े होकर फैन्स से रूबरू होते हैं. किंग खान जब अपने इस आशियाने को खरीदने की जद्दोजहद कर रहे थे, तब उनके पास पैसे कम पड़ गए थे. उन्हें किसी भी हाल में मन्नत खरीदना था, लिहाजा उन्होंने ऐसा कदम उठाया, जिसके बारे में आप भी यकीनन जानना चाहेंगे.

यह किस्सा उस वक्त का है जब शाहरुख खान अपने सपनों के आशियाने मन्नत को खरीदने की कोशिश में लगे थे, लेकिन उस दौरान उनके पास पैसों की कमी पड़ गई थी, लिहाजा उन्होंने चार गुना कम फीस में काम करने का फैसला किया, ताकि वो घर के लिए बाकी रकम का इंतज़ाम कर सकें. यह भी पढ़ें: एक फिल्म के लिए करोड़ों की फीस लेते हैं शाहरुख खान, लेकिन पहली सैलरी में मिले थे महज इतने रुपए (Shah Rukh Khan Charge Crores of Rupees for a Film, But Got Only This Much Money in His First Salary)

किंग खान से जुड़े इस किस्से को मशहूर एडवर्टाइजिंग फिल्म डायरेक्टर प्रह्लाद कक्कड़ ने सुनाया. उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि कैसे शाहरुख खान कम फीस में भी काम करने के लिए तैयार हो गए थे. उन्होंने बताया कि वे एक विज्ञापन के लिए एक्टर की तलाश कर रहे थे और उन्हें किसी ने आमिर खान के नाम का सुझाव दिया. उस दौरान आमिर खान इंडस्ट्री के नए स्टार के तौर पर उभरे थे, क्योंकि उनकी फिल्म 'कयामत से कयामत' तक ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.

प्रह्लाद कक्कड़ ने बताया था कि जब आमिर खान से काम के लिए अप्रोच किया गया तो उन्होंने 25 लाख रुपए की डिमांड कर डाली. ऐसे में जब उसी विज्ञापन के बारे में शाहरुख खान से बात की गई तो वो इसे महज 6 लाख में करने के लिए तैयार हो गए. प्रह्लाद की मानें तो एक्टर किराए के घर से अपने घर में शिफ्ट होना चाहते थे, लेकिन घर खरीदने के लिए पैसे कम पड़ गए, इसलिए वो चार गुना कम फीस में काम करने के लिए तैयार हो गए थे.

आपको बता दें कि फीस में बहुत ज्यादा अंतर होने के बावजूद प्रह्लाद कक्कड़ ने आमिर खान को विज्ञापन के लिए साइन कर लिया, जबकि उनके बाद ही शाहरुख खान के साथ उन्होंने दूसरे एड के लिए काम किया. हालांकि आमिर खान शुरुआत में विज्ञापन में काम करने के लिए तैयार नहीं थे, लेकिन प्रह्लाद कक्कड़ ने उन्हें इसके लिए राज़ी कर लिया था. यह भी पढ़ें: जब स्वरा भास्कर ने खोली शाहरुख खान की पोल, बताया- वैनिटी वैन में बैठकर घंटों तक क्या काम करते हैं एक्टर (When Swara Bhaskar exposed Shahrukh Khan, told – what work do actor do for hours while sitting in vanity van?)

गौरतलब है कि जिस मन्नत को खरीदने के लिए शाहरुख खान चार गुना कम फीस में काम करने के लिए तैयार हो गए थे. आज उसी मन्नत की कीमत करीब 200 करोड़ रुपए बताई जाती है. इसमें हर तरह की अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं और इसका इंटीरियर खुद किंग खान की पत्नी गौरी ने किया है. इस आलीशान आशियाने में किंग खान, अपनी पत्नी और तीनों बच्चों के साथ रहते हैं.

Share this article