Close

जब बॉलीवुड के इन सितारों का हुआ अपने भाई-बहनों से विवाद, फिर लंबे समय बाद आया उनके रिश्ते में सुधार (When These Bollywood Stars had Disputes with Their Siblings, Then after a Long Time Their Relationship Improved)

भाई-बहन का रिश्ता बेहद खास होता है, उनके बीच भले ही लड़ाई-झगड़े हो जाएं, लेकिन भाई-बहन का एक-दूसरे के लिए प्यार कभी कम नहीं होता है. खासकर, भाई-बहन के अटूट रिश्ते को समर्पित पावन पर्व रक्षा बंधन का इंतज़ार तो हर किसी को बड़ी ही बेसब्री से होता है. इस दिन सारे गिले-शिकवे भुलाकर भाई-बहन इस त्योहार को खुशी-खुशी मनाते हैं. हालांकि कई बार भाई-बहन के रिश्ते में खटास इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि कई महीनों तक उनमें बात तक नहीं होती है. आज हम आपको इस लेख में बॉलीवुड के उन भाई-बहनों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके बीच विवाद हुए और लंबे समय के बाद उनके रिश्ते सुधरे.

अर्जुन कपूर

बॉलीवुड के जानेमाने एक्टर अर्जुन कपूर का अपनी सगी बहन अंशुला के साथ काफी मज़बूत रिश्ता है, लेकिन काफी लंबे समय तक उनका अपनी सौतेली बहन खुशी कपूर के साथ विवाद रहा है. हालांकि श्रीदेवी के निधन के बाद अर्जुन कपूर और जान्हवी के रिश्ते में धीरे-धीरे सुधार आने लगा और अब उनके बीच सबकुछ ठीक चल रहा है. यह भी पढ़ें: जब पल भर में टूट गई थी संजय दत्त और गोविंदा की दोस्ती, दोनों की दुश्मनी की वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप (When Sanjay Dutt and Govinda’s Friendship was Broken in a Moment, You will be Stunned to Know Reason behind Their Enmity)

सुष्मिता सेन

पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस में शुमार हैं, जिनका अपने भाई के साथ विवाद हो चुका है. बताया जाता है कि किसी बात को लेकर सुष्मिता की उनके भाई राजीव सेन से अनबन हो गई थी और दोनों के रिश्ते में कड़वाहट आ गई थी, लेकिन फिर धीरे-धीरे सब नॉर्मल हो गया.

सनी देओल

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल का अपनी सौतेली बहन ईशा देओल के साथ काफी लंबे समय से विवाद रहा है. दोनों एक-दूसरे से बात तक नहीं करते थे, लेकिन हाल ही में फिल्म 'गदर 2' के एक इवेंट पर सनी देओल और ईशा देओल को एक साथ देखा गया था.

ऋतिक रोशन

ग्लैमर इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर ऋतिक रोशन भी उन एक्टर्स में शुमार है, जिनका अपनी बहन से विवाद हो चुका है. बताया जाता है उनकी बहन सुनैना रोशन ने एक कंट्रोवर्सी पर अपने भाई ऋतिक का साथ देने के बजाय एक्ट्रेस कंगना रनौत का साथ दिया था, जिसके बाद दोनों के रिश्ते खराब हो गए थे.

संजय दत्त

बॉलीवुड के मुन्नाभाई संजय दत्त का उनकी बहन प्रिया दत्त ने हर मुश्किल हालात में साथ दिया, लेकिन दोनों के रिश्ते में एक दौर ऐसा भी आया जब भाई-बहन में अनबन हो गई. अनबन के बाद दोनों ने एक-दूसरे से बात करना बंद कर दिया था, फिर एक लंबे समय के बाद दोनों के रिश्ते सुधर गए थे.

अमीषा पटेल

'गदर 2' में अपनी दमदार अदायगी से गदर मचाने वाली अमीषा पटेल की बात करें तो उनका अपने परिवार के साथ रिश्ता कुछ अच्छा नहीं रहा है. एक समय ऐसा था जब भाई अस्मित पटेल के साथ-साथ उनके माता-पिता के साथ भी एक्ट्रेस के रिश्ते में खटास आ गई थी, लेकिन अब सब ठीक हो चुका है. यह भी पढ़ें: रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया संग जान्हवी कपूर ने कर ली है सगाई? जानें क्या है एक्ट्रेस की डायमंड रिंग का सीक्रेट! (Is Janhvi Kapoor Engaged To Rumoured Beau, Shikhar? Here’s The Secret About Her Huge Diamond Ring)

साजिद खान

रिपोर्ट्स की मानें तो जब साजिद खान पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे थे, तब उनकी बहन फराह खान ने मुश्किल हालात में अपने भाई का साथ नहीं दिया था, जिसके बाद से दोनों के बीच रिश्ते खराब हो गए थे. हालांकि एक लंबे समय के बाद आखिरकार दोनों के रिश्ते एक बार फिर से सुधर गए हैं. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Share this article