Close

जब सलमान खान से इन सितारों ने भरी महफिल में मांगी माफी, नाम जानकर हैरत में पड़ जाएंगे आप (When These Stars Apologized to Salman Khan Publicly, You Will Be Surprised to Know the Name)

बॉलीवुड इंडस्ट्री के अधिकांश सितारे सलमान खान को प्यार से भाईजान कहकर पुकारते हैं. वैसे तो सलमान खान से कोई भी पंगा लेने की कोशिश नहीं करता है, लेकिन कई सितारे ऐसे भी रहे हैं जिन्होंने जाने-अनजाने में सल्लू मियां से पंगा ले लिया और ऐसा करना उन्हें महंगा साबित हुआ. सलमान खान के साथ कई सेलेब्स की अनबन या झगड़े की खबरें सुर्खियों में भी रह चुकी हैं. हालांकि बाद में जब उन सितारों को अपनी गलती का एहसास हुआ तो उन्होंने भरी महफिल में सलमान खान से माफी भी मांगी, आइए जानते हैं ऐसे ही सितारों के बारे में…

केआरके

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है खुद को फिल्म क्रिटिक बताने वाले कमाल आर खान का, जिन्होंने हाल ही में सलमान खान से माफी मांगी है. केआरके ने बकायदा ट्वीट कर लिखा- मैं मीडिया को बताना चाहता हूं कि जैसा मैंने सोचा था, सलमान खान मेरी गिरफ्तारी के पीछे नहीं थे. मैं भाईजान से माफी मांगता हूं. मैंने आपको गलत समझा, इसका मुझे दुख है. अगर मैंने आपको किसी भी तरह से दुख पहुंचाया हो तो मैं आपसे माफी मांगता हूं. यह भी पढ़ें: जब लगातार दो दिन तक सोते रहे संजय दत्त, एक्टर को ऐसे देख हो गई थी नौकर की हालत खराब (When Sanjay Dutt Slept for Continue Two Days, Seeing Actor’s Condition Servant Got Shocked)

विवेक ओबेरॉय

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एक वक्त ऐसा था जब विवेक ओबेरॉय और सलमान खान आमने-सामने आ गए थे. विवेक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सलमान खान पर धमकी देने का आरोप लगाया था, जिसके बाद यह खबर खूब सुर्खियों में रही. सलमान से पंगा लेने का असर विवेक के फिल्मी करियर पर भी पड़ा. हालांकि सालों बाद विवेक ओबेरॉय ने सलमान खान से माफी भी मांगी, बावजूद इसके सलमान खान ने अब तक उन्हें माफ नहीं किया है.

शाहरुख खान

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और सलमान खान का झगड़ा भी मीडिया में चर्चा का विषय रह चुका है. हालांकि किंग खान ने सलमान से सार्वजनिक तौर पर माफी भी मांगी थी. यहां तक कि 'कॉफी विथ करण' में शाहरुख खान ने कहा था कि मैं दोस्ती संभाल नहीं पाता, मुझे दोस्त बनाने नहीं आते, लेकिन अगर लोग मुझे नापसंद करते हैं तो इसका दोषी मैं ही हूं.

प्रियंका चोपड़ा

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

प्रियंका चोपड़ा और सलमान खान के बीच यूं तो काफी अच्छी दोस्ती हुआ करती थी, लेकिन जब देसीगर्ल ने सलमान खान की फिल्म 'भारत' में काम करने से इनकार कर दिया तो दोनों के बीच अनबन की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी. दरअसल, प्रियंका ने अपनी शादी का हवाला देते हुए फिल्म से किनारा कर लिया था, जिससे सलमान खान उनसे बेहद खफा हो गए थे. हालांकि शादी के बाद प्रियंका अपने पति निक जोनस क साथ अर्पिता खान के घर पहुंचीं और उन्होंने सलमान खान के परिवार से भी माफी मांगी. यह भी पढ़ें: सलमान खान को डरपोक गुंडा, दो कौड़ी का स्टार कह चुके KRK ने अब मांगी एक्टर से माफी, लिखा- ‘भाईजान मुझे माफ कर दीजिए…'(KRK Apologises To Salman Khan, Says- Bhai jaan I Am really sorry for misunderstanding you)

अरिजीत सिंह

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह के साथ भी सलमान खान की लड़ाई हो चुकी है. दरअसल, एक अवॉर्ड शो में सलमान को अरिजीत का एटीट्यूट पसंद नहीं आया, जिसके बाद एक्टर से स्टेज पर ही सिंगर की क्लास लगा दी. इस घटना के बाद से सलमान खान ने अरिजीत के साथ कभी काम न करने का फैसला किया. हालांकि गलती का एहसास होने पर अरिजीत ने कई बार सलमान खान से माफी मांगी, लेकिन एक्टर ने उन्हें माफ नहीं किया.

Share this article