Link Copied
किसने डराया विवेक और रितेश को?
विवेक ओबेरॉय और रितेश देशमुख बेहद डरे हुए हैं. देखिए ये तस्वीर,
दरअसल, ये दोनों डरे हुए हैं उर्वशी रौतेला से. उर्वशी इन दोनों को ही नहीं, बल्कि ढेर सारे लोगों को डरा रही हैं. अब आप सोच रहे हैं कि ऐसा क्या कर दिया है उर्वशी ने, तो चलिए आपको बताते हैं, दरअसल फिल्म ग्रेट ग्रैंड मस्ती में उर्वशी घोस्ट यानी भूत बनी हैं, ऐसे में जब वो अपनी फिल्म की टीम के साथ पहुंचीं कॉमेडी नाइट्स बचाव में, तो सभी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए अपने-अपने कैरेक्टर में नज़र आए और डरने की एक्टिंग करने लगे.वैसे इस शो के सेट पर ख़ूब मस्ती और डांस भी हुआ. सबने फिल्म के हिट गाने पर ठुमके भी लगाए.
इस मस्ती के बाद शो के होस्ट कृष्णा ने फिल्म की टीम के साथ सेल्फी भी ली.फिल्म रिलीज़ हो चुकी है. वैसे प्रमोशन तो काफ़ी मस्ती से भरपूर था. अब देखते हैं फिल्म का कलेक्शन कितना ग्रैंड होगा.