Women’s Day Special: टीवी सेलिब्रिटीज़ को प्रभावित किया इन महिलाओं ने (Women’s Day Special: TV Actors Talk About The Woman Who Inspires Them)
Share
0 min read
0Claps
+0
Share
विमेन्स डे के ख़ास मौके पर हमने कुछ टीवी सेलिब्रिटीज़ से बात की और जाना कि उन्हें किन महिलाओं ने प्रभावित किया.अनुष्का रमेश
मुझे ओपरा विनफ्रे से बहुत प्रेरणा मिलती है. जब मुझे उनके बारे में पता चला कि किस तरह संघर्ष करके वो अपनी समस्याओं से उबरीं और कामयाब हुईं, तब से मैं उनकी फैन हो गई हूं. उन्होंने ख़ुद सफलता हासिल की और समाज के लिए भी काम किया.
मृणाल जैन
मैं एक्ट्रेस रेखा से बहुत प्रभावित हूं. वो एक कामयाब महिला हैं, उन्होंने ख़ुद को ट्रांसफॉर्म किया है और अपनी शर्तों पर ज़िंदगी जी है. उनके जैसी गॉर्जियस लेडी मैंने आज तक नहीं देखी.
रिशिना कंधारी
मुझे सिमी गरेवाल बहुत आकर्षक लगती हैं. वो बहुत ग्रेसफुल हैं और उन्होंने ख़ुद को बहुत अच्छी तरह मेन्टेन किया है. उनके चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट रहती है और वो हमेशा परफेक्ट नज़र आती हैं.
वाहबिज़ दोराबजी
मैं अपनी मां को अपना रोल मॉडल मानती हूं. आज मैं जो कुछ भी हूं मां की वजह से ही हूं. इसके बाद मैं करीना कपूर और कंगना राणावत का नाम लूंगी. कंगना ने बिना किसी गॉडफादर के ग्लैमर इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है, महिलाओं के मुद्दे पर भी वो हमेशा आगे आकर हिस्सा लेती हैं.
अंकित गेरा
मैं दीपिका पादुकोण से बहुत प्रभावित हूं. वो अपने हर प्रोजेक्ट पर बहुत मेहनत करती हैं. उनकी पॉज़िटिव एनर्जी बहुत वायब्रेंट है.