विश्व काव्य दिवस- मैं जब भी अकेला होता हूं… (World Poetry Day- Main Jab Bhi Akela Hota Hoon…)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
World Poetry Day
मैं जब भी अकेला होता हूं
क्यों ज़ख़्म हरे हो जाते हैं
क्यों याद मुझे आ जाती हैं
वो बातें सारी दर्द भरी
मैं जिनको भूल नहीं पाता
वो घाव कितने गहरे हैं
किस-किसने दिए हैं ग़म कितने
किस-किसका नाम मैं लूं हमदम
जिस-जिसने मुझपे वार किए
वो सारे अपने थे हमदम
एक बात समझ में आई है
है चलन यही इस दुनिया का
जिस पेड़ ने धूप में छांव दी
उस पेड़ को जड़ से काट दिया...
वेद प्रकाश पाहवा ‘कंवल’यह भी पढ़े: Shayeri