बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के मेडिकल साइंस इंस्टीट्यूट ने एक ऐसा ऐप डेवलप किया है, जिसे मोबाइल में डाउनलोड करने से आप कोई भी पोर्न और ब्लॉक्ड साइट ओपन नहीं कर सकते. यह ऐप बीएचयू के प्रोफेसर डॉ. विजयनाथ मिश्रा के नेतृत्व में बनाया है और इस ऐप का उद्देश्य विश्वविद्यालय कैंपस में रहने वाले छात्रों के पोर्न देखने पर लगाम लगाना है.
हर हर महादेव ऐप की ख़ासियत ये है कि जैसे ही आप किसी भी भी पोर्न या ब्लॉक्ड साइट्स को ओपन करने की कोशिश करेंगे, तो यह ऐप आपको भजन सुनाएगा. जैसे- आपके फोन पर ओम जय जगदीश हरे... आरती बजनी शुरू हो जाएगी. यानी ये ऐप मोबाइल पर पोर्न देखने की कोशिश के दौरान साइट को ब्लॉक करने वाले फिल्टर की तरह काम करेगा.
यह भी देखें: Children’s Day Special: स्पेशल बच्चों के प्रति कितने सेंसिटिव हैं हम?
इस ऐप को बनाने में लगभग 6 महीने का समय लगा है और इसमें करीब 3800 साइट्स को ब्लॉक करने का फीचर डाला गया है. जल्दी ही इस ऐप में अन्य धर्म के लिए भी भजन जोड़े जाएंगे, ताकि सभी लोग इस ऐप का लाभ ले सकें. ऐप को और बेहतर बनाने के लिए इस पर लगातार काम किया जा रहा है.
यह भी देखें: समझदारी की सेल्फी से सुधारें बिगड़े रिश्तों की तस्वीर
[amazon_link asins='B00110YO7S,B01M8QSMMM,8176042307' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='4820b2a8-cb64-11e7-ab4a-d1be1d637c26']
Link Copied
