Close

शौहर शाहनवाज शेख संग शिव मंदिर पहुंची गोपी बहू उर्फ देवोलीना भट्टाचार्जी, नेटिजेंस ने किया रिएक्ट (Gopi Bahu Aka Devoleena Bhattacharjee At Shiv Mandir Bhimashankar Dham With Muslim Pati Shahnawaz Shaikh)

ग्लैमर की दुनिया से दूर रहने के बाद भी टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहती हैं. अक्सर अपनी फैमिली लाइफ की अपडेट्स फैंस को देती रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस अपने शौहर शाहनवाज शेख और बेटे के साथ असम के प्रख्यात शिव मंदिर भीमाशंकर धाम पहुंची. एक्ट्रेस ने अपनी स्पिरिचुअल जर्नी के खास पलों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

खूबसूरत परिवेश, हरियाली और प्राकृतिक सौंदर्य से धीरे हुए इस शिव मंदिर भीमाशंकर धाम की तस्वीरों को गोपी बहू उर्फ देवोलीना ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया हैं, साथ ये भी लिखा है कि इस पवित्र स्थल के दर्शन कर वे खुद को सौभाग्यशाली मानती हैं.

नोट में देवोलीना ने लिखा है - ये स्थल सिर्फ आस्था और विश्वास का प्रतीक नहीं है, बल्कि लाइफ में शांति और पॉजिटिव एनर्जी का. इस स्पिरिचुअल जर्नी के दौरान मैंने अपनी फैमिली के साथ सुकून के पल बिताए और भगवान शिव के दर्शन किए.

घूमने के लिए शिव मंदिर आई देवोलीना इस दौरान देवोलीना पिंक सूट में नज़र आईं। एक्ट्रेस ने हल्के से साइड-पार्टेड हेयरस्टाइल और स्लिंग बैग से अपने लुक को कंप्लीट किया है.

मंदिर दर्शन को आई देवोलीना इस दौरान बहुत सिंपल और ग्रेसफुलफूल नज़र आईं. इन तस्वीरों और विडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते ही फैंस ने अपना प्यार कपल पर दिखाना शुरू कर दिया.

बहुत से लोगों ने हर हर मददेव लिखा तो बहुत से लोगों ने रेड हार्ट वाले इमोजी बनाए है, किसी ने ब्यूटीफुल लिखा है तो किसी ने गोपी बहू की धार्मिक सौहार्द की प्रशंसा की है. दूसरी तरफ कुछ लोगों को देवोलीना का शिव मंदिर जाना अच्छा नहीं लगा. उन्होंने लिखा है.

Share this article