संजय लीला भँसाली की भव्य फिल्म पद्मावती का पहला गाना रिलीज़ हो गया है. घूमर… गाने में दीपिका पादुकोण का डांस और उनका राजपूताना अंदाज़ आप देखते रह जाएंगे. शाहिद कपूर जो कि महाराजा का किरदार निभआ रहे हैं, वो महल की बालकनी से दीपिका का घूमर डांस देखते हैं.
यह भी पढ़ें: सूर्यपुत्र कर्ण यानी गौतम रोड़े ने की रज़िया सुल्तान यानी पंखुड़ी अवस्थी के साथ सगाई
भारी भरकम ज्वेलरी और कपड़े के साथ घूमर करना बेहद मुश्किल होता है. दीपिका ने इसके लिए बहुत मेहनत की है. घूमर राजस्थानी राजपूताना डांस फॉर्म हैं, जिसमें राजपूताना घर की महिलाएं एक साथ एक गोल घेरा बनाकर करती हैं. ये डांस कई पावन अवसरों पर किया जाता है. आप भी देखें ये गाना.
[amazon_link asins=’B01MDSHGP2,B06XD1LF7K,B06ZYB6LJW,B017KIZ0D6′ template=’ProductCarousel’ store=’pbc02-21′ marketplace=’IN’ link_id=’6ec8a25d-b964-11e7-bb33-8b9e4314ada2′]