जी हां, उतरन सीरियल की मशहूर और खूबसूरत एक्ट्रेस रश्मि देसाई का आज बर्थडे है. ख़ास बात ये है कि रश्मि के बर्थडे के स्पेशल मौके पर उनके मुंहबोले भाई एक्टर मृणाल जैन ने उन्हें सरप्राइज़ दिया.

मृणाल ठीक रात 12 बजे केक लेकर रश्मि के पास पंहुचे. इतना ही नहीं, मृणाल अपने साथ एक सिंगर को उसके गिटार के साथ लेकर गए और उसने रश्मि के लिए खूबसूरत गाना गाया. अपना बर्थडे सरप्राइज़ पाकर रश्मि जितनी हैरान थीं, उससे ज़्यादा खुश.

वाकई, कुछ रिश्ते भगवान नहीं, इंसान बनाता है और ऐसे रिश्ते बेहद खूबसूरत होते हैं. इन दोनों भाई-बहन का प्यार देखकर तो ऐसा ही लगता है. रश्मि देसाई और मृणाल जैन की मुलाक़ात उतरन सीरियल के सेट पर हुई थी.

मृणाल कहते हैं, "रश्मि मेरे दिल के बहुत करीब है और हम दोनों एक-दूसरे के सुख-दुख में हमेशा साथ रहते हैं. आज रश्मि के चेहरे पर ख़ुशी देखकर मैं बहुत खुश हूं."

बता दें कि रश्मि हमेशा मृणाल को राखी बांधती हैं और मृणाल भी हमेशा भाई होने का फ़र्ज़ निभाते हैं.