Wow! ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की अक्षरा यानी हिना खान हैं हॉलिडे मूड में (Wow! Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Actress Hina Khan Enjoying Holiday)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
जी हां, 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की अक्षरा यानी हिना खान ने शो छोड़ने के बाद लिया वेकेशन का मज़ा. हिना खान ने इंस्टाग्राम पर अपने लोनावला हॉलिडे की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो ट्रैकिंग, स्विमिंग करती नज़र आ रही हैं. बता दें कि 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' शो से अपनी विदाई को याद कर अक्षरा फूट-फूटकर रोई थीं और उनके विदाई एपिसोड में अक्षरा का बर्थडे भी मनाया गया था.
पिछले 8 सालों से दर्शकों की चहेती अक्षरा यानी हिना ख़ान के फैन्स उनके शो छोड़ने से ख़ासे नाराज़ हुए. कई फैन्स ने तो ख़ुद को ख़त्म कर देने तक की धमकी भी दे डाली. हिना ख़ान ये मानती हैं कि वो अपने फैन्स के साथ ये रिश्ता क्या कहलाता है शो के माध्यम से पिछले 8 सालों से जुड़ी हैं, लेकिन फैन्स की ख़ुद को ख़त्म कर देने तक की धमकी से वो काफ़ी दुखी हुईं. हिना ने यह बात स्वीकारी कि वो शो में नहीं लौटेंगी. उनका कहना है कि वो अब टीवी पर कुछ अलग करना चाहती हैं, उनके पास कई ऑप्शन हैं, जैसे कॉमेडी या अन्य रियालिटी शोज़.
अब देखना ये है कि हिना खान किस रूप में टेलीविज़न पर नज़र आती है.