'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम (Ye Rishta Kya Kahalata Hai fame) एक्ट्रेस वृषिका मेहता (Vrushika Mehta) भी जल्दी ही शादी करने जा रही हैं.
हाल ही में वृषिका ने अपने बॉयफ्रेंड सौरभ घेडिया (Saurabh Ghedia) से सगाई (Vrushika Mehta engagement) करके फैंस को सरप्राइज कर दिया है. एक्ट्रेस ने अपने ड्रीमी इंगेजमेंट की तस्वीरें (Vrushika Mehta engagement pics) सोशल मीडिया पर शेयर करके ये गुड न्यूज़ फैंस के साथ शेयर की है.
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम वृषिका मेहता ने हिट शो 'दिल दोस्ती डांस' से मशहूर हुई थीं. इस शो में उन्होंने शेरोन राय प्रकाश की भूमिका निभाई थी. वृषिका की सगाई सौरभ घेडिया नाम के शख्स से हुई है, जो टोरंटो बेस्ड सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं.
सौरभ के बारे में अभी ज़्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. बताया जा रहा है कि वृषिका मेहता की सौरभ से मुलाक़ात सोशल मीडिया पर हुई थी. फिर उन्हें एक-दूसरे से प्यार हो गया और 11 दिसंबर को दोनों ने अहमदाबाद में फैमिली और फ्रेंड्स की मौजूदगी में सगाई कर ली.
वृषिका ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सगाई की कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वे बेहद खूबसूरत और खुश नज़र आ रही हैं. ये तस्वीरें सगाई के बाद फोटोशूट की हैं, जिसमें दोनों एक से बढ़कर एक रोमांटिक पोज़ देते नज़र आ रहे हैं.
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा- "हमेशा के लिए 11.12.2022 की शुरुआत."
एक्ट्रेस ने सगाई का एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें कपल बेहद खूबसूरत लग रहा है. दोनों की ये तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. फैंस और सेलिब्रिटीज कमेंट सेक्शन में बधाई देते नजर आ रहे हैं.
शादी की प्लानिंग के बारे में बात करते हुए वृषिका ने बताया कि वे अगले साल शादी के बंधन में बंधेंगी. अभी उन्होंने कोई डेट तय नहीं किया है, लेकिन दोनों की फैमिली इस पर काम कर रही हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो वृषिका ने टेलीविजन के पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में काम किया है. इसके अलावा वे 'दिल दोस्ती डांस', 'ये है आशिकी', 'इश्कबाज' और 'ये तेरी गलियां' जैसे कई शो का में नजर आ चुकी हैं. आखिरी बार उन्हें शो 'कुमकुम भाग्य' में स्पेशल अपीयरेंस देते हुए देखा गया था.