रॉयल लुक में मोहिना
भाई और मां के साथ
को-स्टार्स के साथ
आपको बता दें कि मोहिना सिंह रीवा के शाही खानदान से नाता रखती हैं. वे सबसे पहले डांस रिएलिटी शो डांस इंडिया डांस में नज़र आई थीं. रिएलिटी शो में भाग लेनेवाली वे शाही खानदान की पहली लड़की हैं. हालांकि उन्होंने रेमो डिसूज़ा के एबीसीडी में छोटा-सा रोल किया था, लेकिन सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है ने उन्हें फेमस बना दिया. सीरियल में वे कार्तिक की बहन कीर्ति की भूमिका निभाती हैं. यह अफवाह भी फैली हुई थी कि मोहिना सिंह ये रिश्ता क्या कहलाता है के को-स्टार रिषि देव को डेट कर रही हैं. एेसे में मोहना की सगाई की ख़बर बहुतों के लिए शॉकिंग है.
ये भी पढ़ेंः प्रियंका चोपड़ा की शादी टली? (Priyanka Chopra Postpones Her Marriage)
Link Copied
