Link Copied
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की कीर्ति ने की गुपचुप सगाई, देखिए पिक्स (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai’s Kirti aka Mohena Singh Gets Engaged)
ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) कि एक्ट्रेस मोहिना कुमारी सिंह (Mohena Kumari Singh), जो रेमो डिसूज़ा की फिल्म एबीसीडी में भी काम कर चुकी हैं, ने अपने होमटाउन रीवा में चोरी-चुपके सगाई (Engaged) कर ली है. उनके इंगेज़मेंट सेरेमनी की पिक्चर इंटरनेट पर वायरल हो रही है. सगाई की पिक्चर (Engagement Pictures) में एक्ट्रेस ने पिंक व पेस्टल ग्रीन कलर का लहंगा व ख़ूब सारी कुंदन ज्वेलरी पहन रखी है. वे सगाई की पिक्चर में किसी राजकुमारी से कम नहीं दिख रही हैं. हालांकि मोहिना सिंह ने अपनी सगाई के बारे में कुछ नहीं बताया लेकिन क़रीबी सूत्रों के अनुसार वे जल्द ही शादी के बंधन में बंध जाएंगी. सुनने में आ रहा है कि मोहिना सिंह दिसंबर में ही शादी करनेवाली हैं. उन्होंने शादी के लिए शूट से तीन दिनों की छुट्टी भी ली है.
रॉयल लुक में मोहिना
भाई और मां के साथ
को-स्टार्स के साथ
आपको बता दें कि मोहिना सिंह रीवा के शाही खानदान से नाता रखती हैं. वे सबसे पहले डांस रिएलिटी शो डांस इंडिया डांस में नज़र आई थीं. रिएलिटी शो में भाग लेनेवाली वे शाही खानदान की पहली लड़की हैं. हालांकि उन्होंने रेमो डिसूज़ा के एबीसीडी में छोटा-सा रोल किया था, लेकिन सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है ने उन्हें फेमस बना दिया. सीरियल में वे कार्तिक की बहन कीर्ति की भूमिका निभाती हैं. यह अफवाह भी फैली हुई थी कि मोहिना सिंह ये रिश्ता क्या कहलाता है के को-स्टार रिषि देव को डेट कर रही हैं. एेसे में मोहना की सगाई की ख़बर बहुतों के लिए शॉकिंग है.
ये भी पढ़ेंः प्रियंका चोपड़ा की शादी टली? (Priyanka Chopra Postpones Her Marriage)