Close

बरसों से छोटे पर्दे से गायब ‘अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो’ एक्ट्रेस रतन राजपूत से लोगों ने पूछा- ‘तुम काम क्यों नहीं करती, उम्र हो रही है, पैसे कब कमाओगी?’ एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब… (‘You Are An Actor, Why Don’t You Work?’ People Ask Ratan Rajput, Agle Janam Mohe Bitiya Hi Kijo Actress Replies)

पिछले लगभग चार सालों से एक्ट्रेस रतन राजपूत (Ratan Rajput) ग्लैमर वर्ल्ड से ग़ायब हैं. उन्होंने अपना यूट्यूब व्लॉग चैनल (YouTube channel) भी शुरू किया था जिसमें वो अपनी गांव की ज़िंदगी को लेकर अपडेट्स देती रहती थीं, लेकिन लंबे अरसे से वो यहां से भी नदारद थीं. दरअसल शहर छोड़ रतन काफ़ी अरसे से गांव में ही रह रही हैं और इसी बीच अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो एक्ट्रेस ने साल 2023 का अपना फ़र्स्ट व्लॉग शेयर किया है.

फैंस रतन से जानना चाह रहे हैं कि वो इतने समय से कहां ग़ायब थीं, वो टीवी शोज़ में काम क्यों नहीं कर रहीं और कब वो कमबैक करेंगी. एक्ट्रेस ने बताया कि लोग ये भी कहते हैं उनसे कि एक्टर होकर भी वो काम क्यों नहीं करतीं. लोगों कहते हैं कि अरे तुम एक्टर हो, काम क्यों नहीं करतीं? तुम्हारी उम्र हो रही है और एक उम्र के बाद काम नहीं मिलता तो आख़िर पैसे कब कमाओगी?

रतन ने ऐसे तमाम सवालों के जवाब इस नए वीडियो में दिए हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि वो अब तक गांव में रह रही थीं लेकिन अब वो अपने मामाजी के घर आ गई हैं जहां रहकर वो इंडियन साइकोलॉजी की पढ़ाई कर रही हैं. उनका कोर्स अब ख़त्म होने को आया है जिसके बाद वो फ्री हो जाएंगी. काफ़ी अरसे से उनके मन में इस तरह का कुछ सीखने की इच्छा थी.

रतन ने बताया कि फैंस इस बात को लेकर चिंतित हैं कि एक वक्त के बाद काम मिलना बंद हो जाता है तो फिर ज़ीरो से स्टार्ट करना पड़ता है. लोग कहते हैं कि उम्र बढ़ रही है तो क्या तुम्हें पैसे नहीं कमाने?

इन सवालों पर रतन ने कहा कि जब वो एक्ट्रेस बनने मुंबई आई थीं तब सिर्फ़ एक झोला था उनके पास और उन्होंने भूखे-प्यासे रहकर सड़कों पर रातें बिताई थीं. जब वो एक्ट्रेस नहीं बनी थीं और स्ट्रगल कर रही थीं तब भी उनके मन में एक सवाल था कि अब क्या? यही सवाल एक्ट्रेस बनने और फेम पाने के बाद भी था कि अब क्या? भूखा-प्यासा रहकर फेम तो पा लिया लेकिन अब और क्या?

लोग कहते हैं कि काम न करने के कारण मुझे फिर ज़ीरो से स्टार्ट करना होगा लेकिन रतन का कहना है कि मैंने ज़ीरो से पहले भी स्टार्ट किया था और मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. लेकिन मेरे मन में ये सवाल हमेशा रहता है कि अब क्या? क्योंकि मुझे हमेशा कुछ न कुछ सीखना होता है. मैं ऐसी ही हूं, यही लाइफ़ का फ़ॉर्म्युला है. यही वजह है कि मैं अचानक ग़ायब हो जाती हूं और फिर प्रकट भी. आप भी ये फ़ॉर्म्युला अपनाकर देखें कि अब और क्या? फिर देखना लाइफ़ का मज़ा.

Share this article