दिव्यांका त्रिपाठी आज यानी 14 दिसंबर को अपना 39वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं और उनके बर्थडे को और स्पेशल बना दिया उनके पति विवेक दहिया ने. विवेक आजकल झलक दिखला जा में अपना डांस टैलेंट दिखा रहे हैं और उनका शेड्यूल भी काफ़ी बिज़ी है, लेकिन झलक की टीम के साथ उन्होंने दिव्यांका के लिए एक स्पेशल वीडियो बनाया और ख़ास मैसेज भी शेयर किया जिसे देख एक्ट्रेस काफ़ी इमोशनल हो गई.
दिव्यांका ने इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो कहती हैं कि मेरा बर्थडे है तो मैं कुछ भी कर सकती हूं. विवेक बोलते हैं लड़की हुई है लड़की… और मुझे बीवी हुई है… दिव्यांका इसमें दो-दो केक के साथ दिखती हैं और वो केक कट करती हैं. ये वीडियो विवेक ने भी अपनी स्टोरी पर पोस्ट किया है और केक के साथ लिखा है दिव्यांका दिवस की शुभ कामनाएं…
इसके अलावा विवेक ने एक सरप्राइज वीडियो शेयर किया जो झलक की टीम के साथ है. विवेक इसमें डंकी के गाने लुट पुट पर परफॉर्म करते दिख रहे हैं और उन्होंने एक स्पेशल मैसेज भी शेयर किया- हैप्पी बर्थडे एक्स्ट्राऑर्डिनरी वुमेन, जो लम्हों को एडवेंचर में बदल देती है. तुम अक्सर मेरा दिल गर्व से भर देती हो. तुम्हारे चेहरे का ये नूर बना रहे और तुम एक स्टार की तरह हमेशा शाइन करती रहो. तुम मेरी ताक़त भी तुम हो और कमज़ोरी भी मिसेज़ दहिया. तुम्हारे साथ आज वक्त बिताना चाहता हूं और वही करना वाहता हूं जो हम दोनों बेहतरीन करते हैं.
एक्ट्रेस ने इस सरप्राइज़ पर इमोशनल हो गई और उन्होंने कमेंट किया- ओ माय गॉड... क्या शानदार बर्थडे सरप्राइज है. मैंने इस बार सच में इतने स्पेशल सरप्राइज की उम्मीद नहीं की थी क्योंकि इस वक्त तुम बहुत ज्यादा बिजी हो. मेरे लिए यह बनाने के लिए इतना वक्त निकालना और बाकी सभी लोगों में भी तुम्हारा साथ दिया ल, इसलिए ये और भी स्पेशल हो गया...ये अब तक का बेस्ट बर्थडे गिफ्ट है. हनी तुम्हारे आइडियाज़ हमेशा ही शानदार होते हैं. तुमने हाई गोल्स सेट किए हैं. मैं हमेशा तुम्हारी बर्थडे प्लानिंग स्किल्स को कैचअप करने की कोशिश करती हूं.
इसके साथ ही दिव्यांका ने झलक की टीम के लिए भी स्पेशल थैंक यू नोट लिखा है.
यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/C00gNeCI1a2/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==
दिव्यांका और विवेक दहिया ने साल 2016 में शादी की थी और शादी को 7 साल बाद भी इनकी केमिस्ट्री ग़ज़ब की है.