शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और राज कुंद्रा (Raj Kundra) की पर्सनल लाइफ पिछले काफी समय से मुश्किलों से घिरी हुई है. पोर्न फ़िल्में बनाने के मामले में राज कुंद्रा का नाम जब से सामने आया है, तब से अब तक उनकी पर्सनल लाइफ नॉर्मल नहीं हुई है. इस केस के बाद भले ही कपल ने कभी एक साथ पब्लिक अपीयरेंस न दी हो, लेकिन शिल्पा हमेशा मजबूती से राज कुंद्रा के साथ खड़ी नज़र आईं और आज भी खड़ी हैं.
साल 2009 में आज ही के दिन शिल्पा शेट्टी बिजनेसमैन राज कुंद्रा संग शादी के बंधन में बंधी थीं. आज कपल अपनी 13 वीं वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट (Shilpa Shetty- Raj Kundra celebrating 13th wedding anniversary) कर रहा है और इस मौके पर शिल्पा शेट्टी ने पति के नाम एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया है, साथ ही बेहद प्यारी बातें लिखी हैं जिसे सोशल मीडिया पर फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर पति राज कुंद्रा संग बिताए खूबसूरत पलों की तस्वीरों का वीडियो बनाकर शेयर किया है, जिसमें उन्होंने एफिल टॉवर के सामने पोज देने से लेकर सनकिस्ड सेल्फी लेने तक, राज कुंद्रा के साथ 13 साल की मैरिड लाइफ के खूबसूरत पलों को साझा किया है और इस शानदार सफर के लिए राज कुंद्रा को थैंक यू भी कहा है.
इस वीडियो शेयर करते हुए शिल्पा ने लिखा, "13 साल, कुकी, वाह! (बेशुमार) इस जीवन में मेरे साथ इस जर्नी को शेयर करने और इसे इतना खूबसूरत बनाने के लिए शुक्रिया. आप, मैं, हम… बस मुझे इतना ही चाहिए. हमें हैप्पी एनिवर्सरी, कुकी."
शिल्पा शेट्टी की इस पोस्ट को फैंस और सेलेब्स खूब लाइक कर रहे हैं और कमेंट करके उन्हें वेडिंग एनिवर्सरी विश कर रहे हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो शिल्पा डांस रियलिटी शो 'सुपर डांसर' की जज हैं. इसके अलावा वे जल्द ही रोहित शेट्टी की वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फॉर्स' से ओटीटी डेब्यू करेंगी और अपनी अपकमिंग फिल्म 'सुखी' की शूटिंग भी कर रही हैं.