इस गाने को टीसीरीज़ प्रोड्यूस कर रहा है और माना जा रहा है कि यह गाने 2020 के पार्टीज़ में धूम मचाएगा. एक वीडियो लोकप्रिय पारंपरिक गाना है, जिसे ट्विस्ट करके पेश किया जाएगा. इसे तनिष्क बागची ने लिखा और कंपोज किया है. इस बारे में बात करते हुए जैकलिन ने एक इंटरव्यू में कहा कि मैं भूषण कुमार और टी-सीरीज के साथ फिर से जुड़कर बहुत खुश हूं. उन्होंने मुझे बहुत अच्छा गाना सुनाया और मैं शूट के लिए इंतजार नहीं कर पा रही हूं. यह गाना बहुत अच्छा और मॉर्डन है. मुझे यह आइ़डिया बहुत पसंद आया. हमने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. आसिम रियाज के साथ काम करने के बारे में पूछे जाने पर जैकलिन ने कहा कि मैं आसिम रियाज के साथ पहली बार काम करने को लेकर बहुत उत्साहित हूं. यह म्यूज़िक वीडियो सभी के लिए विजुअल ट्रीट होगा. हम सोच रहे हैं कि सब इसे देखेंगे. मुझे इसमें काम करके बहुत मजा आनेवाला है, क्योंकि यह मेरे लिए बेहद प्रोजेक्ट है.
https://www.instagram.com/p/B89YPG_heBL/
इसके अलावा आसिम रियाज लोकप्रिय रैपर बोहेमिया के म्यूज़िक वीडियो में दिखनेवाले हैं. ऐसा सुनने में आ रहा है कि आसिम सलमान खान की एक फिल्म में भी नजर आ सकते हैं, लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है.
ये भी पढ़ेंः बेहद बोल्ड व हॉट दिखीं दिशा पाटनी डू यू लव मी… गाने में, देखें वीडियो… (Disha Patani Looks Very Bold And Hot In ‘Do You Love Me…’ Song)
Link Copied
