- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
आसिम रियाज के साथ काम करने ...
Home » आसिम रियाज के साथ काम करने ...
आसिम रियाज के साथ काम करने को लेकर ऐसा था जैकलिन का रिएक्शन (You Wouldn’t Believe Jacqueline Fernandez’s Reaction To Working With Bigg Boss 13’s Asim Riaz In A New Music Video)

बिग बॉस 13 ने उसमें भाग लेनेवाले बहुत से कंटेस्टेंट्स का भाग्य बदल दिया और उनमें से एक हैंआसिम रियाज़. आसिम ने भले ही ट्रॉफी नहीं जीती, लेकिन शो के खत्म होते ही उनके पास ऑफर्स के ढेर लग गए हैं. उनमें से एक ऑफर है जैकलिन फर्नाडिंस के साथ म्यूज़िक वीडियो. जी हां, आसिम रियाज जैकलिन के साथ एक म्यूज़िक वीडियो कर रहे हैं. इस प्रोजेक्ट को लेकर आसिम का उत्साहित होना स्वाभाविक है, लेकिन आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि जैकलिन भी इस प्रोजेक्ट को लेकर उतनी ही उत्साहित है. उन दोनों ने इस प्रोजेक्ट की रिहर्सल भी शुरू कर दी और हाल ही हमें इससे जुड़े पिक्स भी देखने को मिले.
इस गाने को टीसीरीज़ प्रोड्यूस कर रहा है और माना जा रहा है कि यह गाने 2020 के पार्टीज़ में धूम मचाएगा. एक वीडियो लोकप्रिय पारंपरिक गाना है, जिसे ट्विस्ट करके पेश किया जाएगा. इसे तनिष्क बागची ने लिखा और कंपोज किया है. इस बारे में बात करते हुए जैकलिन ने एक इंटरव्यू में कहा कि मैं भूषण कुमार और टी-सीरीज के साथ फिर से जुड़कर बहुत खुश हूं. उन्होंने मुझे बहुत अच्छा गाना सुनाया और मैं शूट के लिए इंतजार नहीं कर पा रही हूं. यह गाना बहुत अच्छा और मॉर्डन है. मुझे यह आइ़डिया बहुत पसंद आया. हमने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. आसिम रियाज के साथ काम करने के बारे में पूछे जाने पर जैकलिन ने कहा कि मैं आसिम रियाज के साथ पहली बार काम करने को लेकर बहुत उत्साहित हूं. यह म्यूज़िक वीडियो सभी के लिए विजुअल ट्रीट होगा. हम सोच रहे हैं कि सब इसे देखेंगे. मुझे इसमें काम करके बहुत मजा आनेवाला है, क्योंकि यह मेरे लिए बेहद प्रोजेक्ट है.
https://www.instagram.com/p/B89YPG_heBL/
इसके अलावा आसिम रियाज लोकप्रिय रैपर बोहेमिया के म्यूज़िक वीडियो में दिखनेवाले हैं. ऐसा सुनने में आ रहा है कि आसिम सलमान खान की एक फिल्म में भी नजर आ सकते हैं, लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है.