'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (YRKKH) फेम एक्ट्रेस वृषिका मेहता (Vrushika Mehta) ने लाइफ के नए फेज की शुरुआत कर दी है. टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस वृषिका ने अपने बॉयफ्रेंड संग शादी रचा ली (Vrushika Mehta ties the knot) है और अपने ड्रीमी वेडिंग की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
वृषिका ने हाल ही में बॉयफ्रेंड सौरभ घेडिया (Saurabh Ghedia) संग एक ग्रैंड सेरेमनी में शादी रचाई और जयमाल से लेकर फेरों तक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर (Vrushika Mehta shares dreamy pics of wedding) की हैं, जिससे फिलहाल सोशल मीडिया गुलजार है.
वृषिका ने शादी में दो लुक कैरी किया था. पहले उन्होंने जयमाल सेरेमनी का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें लाल जोड़े, सर पर लंबा घूंघट, नथ और हेवी ज्वेलरी में वृषिका परफेक्ट ब्राइड लग रही हैं. वो सौरभ को जयमाल पहनाती हुई बेहद खुश लग रही हैं.
जबकि फेरों के लिए वृषिका ने व्हाइट रंग का हेवी लहंगा पहना था, जिसके साथ उन्होंने ग्रीन ओढ़नी पहनी थी. हैवी ज्वैलरी, मांग टीका और नथ पहने वृषिका किसी प्रिंसेस से कम नहीं लग रही थीं. वहीं उनके दूल्हे सौरभ ने भी उनके साथ ट्विनिंग करते हुए व्हाइट शेरवानी पहनी हुई थी और दूल्हे के रूप में बेहद जंच रहे थे.
जयमाल से लेकर फेरों तक हर रस्म निभाते हुए कपल बेहद खुश लग रहे हैं और एक दूसरे पर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए वृषिका ने लिखा है, "वेडिंग की तस्वीरें शेयर करते हुए वृषिका ने कैप्शन में लिखा है, "फैमिली के वार्म्थ, दोस्तों की हंसी और आप सभी के आशीर्वाद के साथ, हमने एक-दूसरे के दिलों में अपना घर पा लिया है. हां कहना जीवनभर का वादा बन गया."
वृषिका ने सौरभ संग सीक्रेट वेडिंग की, जिसमें उनकी फैमिली, फ्रेंड्स और क्लोज रिलेटिव्स ही शामिल हुए. उन्होंने वेडिंग फोटोज़ शेयर करके अपनी शादी की न्यूज फैंस के साथ शेयर की. फैंस को कपल की वेडिंग फोटोज़ बेहद पसंद आ रही हैं. वो उन्हें शादी की बधाई दे रहे हैं और कपल पर खूब प्यार लुटा रहे हैं.
बता दें कि वृषिका और सौरभ की मुलाकात पिछले साल सोशल मीडिया के जरिए हुई थी. इसके बाद दोनों को प्यार हो गया. पिछले साल 11 दिसंबर 2022 को वृषिका ने सौरभ के घर अहमदाबाद में परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों के बीच सगाई कर ली थी और अब एक साल बाद कपल शादी के बंधन में बंध गया है.
वृषिका को शो 'दिल दोस्ती डांस (डी3)' में शेरोन राय प्रकाश के रोल से पहचान मिली थी. इसके बाद उन्होंने कई टीवी शोज में काम किया और टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस बन गईं. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में उन्होंने डॉ रिद्धिमा सक्सेना का रोल प्ले किया था.