Close

यम्मी बाइट: ठंडई रसमलाई (Yummy Bite: Thandai Rasmalai)

घर आए मेहमानों के लिए कुछ ईज़ी स्वीट रेसिपी बनाना चाहते हैं, तो ठंडई रसमलाई बेस्ट ऑप्शन है. इस ठंडई रसमलाई को आप 1 दिन पहले भी बनाकर रख सकते हैं. किट्टी पार्टी, वीकेंड पार्टी और किड्स पार्टी के लिए आप इसे स्वीट डिश के तौर पर बना सकते हैं-

 

सामग्री: ठंडई के लिए:

  • 1 कप ठंडा दूध
  • डेढ़ कप शक्कर
  • आधा-आधा टीस्पून सौंफ, गुलाब जल और इलायची पाउडर
  • 10-10 बादाम और पिस्ता
  • 1 टेबलस्पून तरबूज के बीज
  • आधा टेबलस्पून खसखस
  • 1 टीस्पून साबुत कालीमिर्च
  • 1/4 कप ताजे गुलाब की सूखी पंखुड़ियां

रसमलाई के लिए:

  • 1 लीटर दूध
  • 1 टीस्पून मैदा
  • 2 टीस्पून शक्कर
  • 3-4 टेबलस्पून व्हाइट विनेगर (दूध को फाड़ने के लिए)
  • 6-7 कप पानी

ठंडई के लिए:

  • बाउल में बादाम, पिस्ते, तरबूज के बीज को 3-4 घंटे तक भिगोकर रखें. पानी निथारकर मिक्सी में बारीक पीस लें.
  • पैन में सौंफ और कालीमिर्च को रोस्ट करके ग्राइंडर में ग्राइंड करके पाउडर बना लें.
  • एक पैन में दूध उबालें. केसर और शक्कर डालकर आंच बंद कर दें. ठंडा होने दें.
  • जब यह पूरी तरह से ठंडा हो जाए तो इसे फ्रिज में रखें.
  • बादाम-पिस्ता-तरबूज का पेस्ट, इलायची पाउडर, सौंफ- कालीमिर्च पाउडर, गुलाब जल और गुलाब की पंखुडियां डालकर अच्छी तरह मिक्स करें.

रसमलाई बनाने के लिए:

  • विनेगर में पानी मिलाकर अलग रखें. दूध गरम करें और उबाल आने पर विनेगर डालें.
  • दूध को तब तक उबाल लें जब तक कि दूध फटकर छेना न बन जाए. इसे ठंडे पानी के नल के नीचे रखें, ताकि सिरके वाला पानी निकल जाए.
  • छेना को सूती कपड़े में रखकर 3-4 घंटे तक लटका दें, ताकि सारा पानी निकल जाए.
  • छेना को थाली में रखकर चिकना होने तक मसलें. थोड़ा-सा मैदा डालकर गूंध लें. लोई लेकर रसमलाई बनाएं.

चाशनी बनाने के लिए:

  • पैन में 5 कप पानी और 2 कप शक्कर डालकर अच्छी तरह उबालें.
  • एक तार की चाशनी बनाकर रसमलाई को 5-10 मिनट उबालें.

ठंडई रसमलाई बनाने के लिए:

  • रसमलाई को निचोड़ लें, ताकि अतिरिक्त चाशनी निकल जाए और डिश में रखें.
  • ऊपर से ठंडई डालें. कटे हुए बादाम-पिस्ता से सर्व करें. 

और भी पढ़ें: यम्मी बाइट: इंस्टेंट ब्रेड रसमलाई (Yummy Bite: Instant Bread Rasmalai)

Share this article