Officially Engaged! ज़हीर खान-सागरिका घाटगे की हुई सगाई, विराट-अनुष्का संग कई सेलेब्स पहुंचे रिंग सेरेमनी में (Zaheer Khan-Sagarika Ghatge Are Now Engaged)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
क्रिकेटर ज़हीर खान और सागरिका घाटगे अब ऑफिशयली एंगेज़्ड हैं. दोनों ने मंगलवार को सगाई कर ली है. यूं तो दोनों ने आईपीएल 10 के दौरान ही एक-दूसरे को रिंग पहनाने वाली पिक्चर दोनों ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी, लेकिन आईपीएल की वजह से दोनों कोई बड़ा फंक्शन नहीं रख पाए थे. अब दोनों ने अपनी सगाई के लिए एक ग्रैंड फंक्शन किया, जहां खेल और बॉलीवुड से जुड़े कई सेलेब्स पहुंचे. सगाई यूं तो ज़हीर और सागरिका की थी, लेकिन सेंटर ऑफ अट्रैक्शन रहे विराट कोहली और अनुष्का शर्मा, जो एक-दूसरे का हाथ थामें पहुंचे सगाई में. देखें पिक्चर्स.