बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान को डेंगू हो गया है और वे अस्पताल में भर्ती हैं. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस को अपनी हेल्थ अपडेट दी है. बता दें कि मुंबई में डेंगू के मामले तेज़ी से बढ़ रहे है, जिसके चलते एक्ट्रेस ने लोगों को डेंगू को रोकने के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी है.
एक्ट्रेस जरीन खान को डेंगू की वजह से अस्पताल में भर्ती किया गया है. डेंगू के कारण उन्हें तेज़ बुखार और बॉडी पैन था, लेकिन अब एक्ट्रेस की हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर खुद जरीन खान ने इस बात की जानकारी दी.
जरीन खान ने अपनी इंस्टा स्टोरी में एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उनके हाथ में ड्रिप लगी हुई दिखाई दे रही थी. कुछ समय बाद एक्ट्रेस ने उस स्टोरी को डिलीट कर दिया.
फिर थोड़ी देर बाद एक्ट्रेस ने एक और फोटो अपनी इंस्टा स्टोरी में पोस्ट की. दूसरी स्टोरी में जूस का ग्लास दिखाई दे रहा है. इस फोटो को शेयर करते हुए जरीन खान ने कैप्शन में लिखा है- रिकवरी मोड.
जानकारी के लिए बता दें कि मुंबई में डेंगू के मामले तेज़ी से फैल रहे है. और उन्होंने लोगों से डेंगू से बचने की अपील की है, साथ ही डेंगू से सावधानी बरतने की अपील की है. अपने आसपास के वातावरण को साफ़-सुथरा रखने और मच्छर रहित माहौल बनाए रखने को कहा है.