इस फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया हैै. जिन्होंने तनु वेड्स मनु और तनु वेड्स मनु रिटर्न्स जैसी हिट फिल्में दी हैं. फिल्म में अनुष्का शर्मा, कैटरीना कैफ और आर माधवन ने भी काम किया है. ज़ीरो शाहरुख के साथ कैटरीना की दूसरी फिल्म है. इसके पहले दोनों ने एक साथ यश चोपड़ा की फिल्म जब तक है जान में काम किया था.
आप भी देखिए टीज़र
https://www.youtube.com/watch?time_continue=21&v=89aTDByJTz4
ये भी पढ़ेंः ‘धड़क’ के स्टार कास्ट की फीस जानकर धड़क जाएगा आपका दिल
Link Copied
