वरुण धवन (Varun Dhawan) अपनी अपकमिंग फिल्म बॉर्डर 2 (Border 2) को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं. इस फ़िल्म को लेकर वरुण धवन बेहद एक्साइटेड हैं और लगातार फ़िल्म से जुड़ी अपडेट शेयर कर रहे हैं. फ़िल्म की शूटिंग के बीच वो अपनी बेबी गर्ल लारा (Varun Dhawan's daughter Lara) को बहुत मिस कर रहे हैं. साथ ही उन्हें अपने डॉगी जॉय (Varun Dhawan's pet Joey) की भी याद आ रही है. अपनी फीलिंग अब उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है.

वरुण धवन और उनकी वाइफ नताशा ने 3 जून, 2024 को अपनी बेटी लारा का वेलकम किया था. यानी 3 जून को लारा एक साल की हो गई. हालांकि पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखनेवाले वरुण ने बेटी के फर्स्ट बर्थडे पर कोई पोस्ट शेयर नहीं की, ना ही बर्थडे सेलिब्रेशन की झलक दिखाई है, लेकिन उन्होंने बेटी के साथ एक फोटो ज़रूर शेयर (Varun Dhawan shares pic with daughter Lara) की है.

वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर तीन तस्वीरें शेयर की हैं, इन तस्वीरों में वो अपने पेट डॉग जॉय पर खूब प्यार लुटाते नज़र आ रहे हैं. वहीं एक तस्वीर में उन्होंने अपनी बिटिया रानी लारा की झलक भी दिखाई है, जिसमें उनकी लाडली बैठकर खेलती नज़र आ रही हैं. इन तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन में अपनी फीलिंग्स भी ज़ाहिर की. उन्होंने लिखा, "माय राजा बाबू." इसके साथ ही उन्होंने #missmybabies हैशटैग के साथ बताया कि वो अपने दोनों बेबीज को कितना मिस कर रहे हैं.

हालांकि तस्वीर में नन्ही लारा का चेहरा वरुण ने हार्ट इमोजी से ढका हुआ है. लेकिन लारा की एक झलक देखकर ही फैंस खुश हो गए हैं और फादर-डॉटर पर खूब प्यार लुटा रहे हैं. वरुण धवन की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और फैंस जमकर कमेंट भी कर रहे हैं.

बता दें कि वरुण और नताशा ने जनवरी 2021 में शादी की थी. इसके बाद इस जोड़ी ने 3 जून, 2024 को बेटी का लारा को वेलकम किया था. कपल ने ये गुड न्यूज इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करके दी थी. फिलहाल कपल पैरेंटिंग को जमकर एन्जॉय कर रहा है और बेटी लारा को वेलकम करके बेहद खुश है.
