
- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी कि सबकी बैंड बज जाएगी.
- 'मां' में मैं एक ऐसी साहसी मां का क़िरदार निभा रही हूं, जो अपनी बेटी को राक्षसों से बचाने के लिए किसी भी हद तक चली जाती है. इसमें रोनित रॉय, इंद्रनील सेनगुप्ता, खेरिन शर्मा व जितिन गुलाटी हैं.

- इस फिल्म को विशाल फुरिया निर्देशित कर रहे हैं, उनके साथ काम करने का अनुभव लाजवाब रहा है. हां, इसे प्रोड्यूस अजय देवगन कर रहे हैं.
- जो चीज़ मुझे पसंद नहीं आती, उसे करने से मना करने में मुझे वक़्त नहीं लगता. फिर चाहे वो फिल्म ही क्यों न हो. मुझे 'थ्री इडियट' फिल्म ऑफर हुई थी, पर मैंने करने से मना कर दिया था. ऐसी कर्ई फिल्में हैं, जो बाद में सुपरहिट हुई थीं. लेकिन मुझे इसका मलाल नहीं है. मेरा यह मानना है कि मैंने अपने लिए बहुत अच्छा किया है.
- मैंने अपने क़रीब 30 साल के फिल्मी करियर में कभी भी पर्दे पर किस सीन नहीं दिया था. लेकिन वेब सीरीज़ की अपनी भूमिका के लिए मैंने अपना यह नियम तोड़ा. यह रोल का हिस्सा था और करना ज़रूरी भी था.

- 'सरज़मीं' में मुझे, पृथ्वीराज और इब्राहिम अली को अलग अंदाज़ में देखेंगे. यहां हर फ़ैसला एक कुर्बानी है, देश की या अपनों की.. कुछ ऐसी 'सरज़मीं' की कहानी है..
- मेरा यह सोचना है कि मेरी बेटी न्यासा को डेटिंग की सलाह के लिए पिता अजय के पास नहीं जाना चाहिए, क्योंकि बच्चे उनसे नहीं डरते.

- मैं अपनी ज़िंदगी और करियर में स्टैबिलिटी चाहती थी और लाइफ में सेटल होने का सुख भी, इसलिए अजय से शादी करने का फ़ैसला किया था.

- शाहरुख खान मेरे अच्छे दोस्त हैं. मैंने उनके लिए ही उनकी पहली डबल रोल वाली फिल्म में कैमियो किया था. मैं उनके साथ लव स्टोरी मूवी करना चाहूंगी. देखते हैं कब होता है.
यह भी पढ़ें: फिल्म समीक्षाः मेट्रो… इन दिनों- रिश्ते और प्यार से जूझती रोमांटिक म्यूज़िकल जर्नी… (Movie Review: Metro… In Dino)
- 'कुछ कुछ होता है' फिल्म की शूटिंग के समय साइकिल से गिरने के बाद कुछ देर के लिए मेरी याददाश्त चली गई थी. पर मज़ेदार बात यह रही कि अजय देवगन याद थे.

- अक्षय कुमार मेरे पहले क्रश रहे थे.
- ऊषा गुप्ता
Photo Courtesy: Social Media