टेलीविजन वर्ल्ड से एक और तलाक की न्यूज़ आ रही है. टीवी के फेमस कपल जय भानुशाली (Jay Bhanushali) और माही विज (Mahhi Vij) की शादीशुदा ज़िंदगी खतरे में है. खबरों की मानें तो दोनों जल्दी ही अलग हो सकते हैं. दोनों की तलाक की खबरें (Jay Bhanushali- Mahhi Vij divorce rumours) पिछले काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई हैं.

जी हां सूत्रों के अनुसार, टीवी के आइडियल कपल माने जानेवाले जय भानुशाली और माही विज के रिश्तों में ऑल इज़ वेल नहीं है और दोनों जल्दी ही तलाक लेने की प्लानिंग कर रहे हैं. खबरें तो यहां तक हैं कि दोनों काफी समय से अलग अलग रह रहे हैं और माही तीनों बच्चों की अकेले ही परवरिश कर रही हैं. माही के सोशल मीडिया फीड पर भी जय भानुशाली के साथ कोई पोस्ट नहीं दिख रहा है, जो क्लियरली इंडीकेट कर रहा है कि दोनों के बीच कुछ तो गड़बड़ है. हालांकि तलाक की खबरों का सच जानने के लिए जब माही विज (Mahhi Vij opens up on divorce rumours) से सवाल किया गया तो वो बुरी तरह भडक गईं.

हाल ही में माही ने एक पॉडकास्ट में हिस्सा लिया था जहां जब उनसे तलाक पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने इसका हां या ना में जवाब नहीं दिया, बल्कि गुस्सा गईं और बोलीं, "अगर ऐसा है भी तो मैं आपको क्यों बताऊं. क्या आप मेरे चाचा हैं? क्या आप मेरे वकील की फीस देनेवाले हैं? मेरी समझ में नहीं आता कि लोग तलाक या ब्रेकअप को इतना बड़ा मुद्दा क्यों बनाते हैं? लोग कमेंट सेक्शन में आकर कभी मुझे तो कभी जय को नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं. आप क्या जानते हो और कौन हो हमें जज करने वाले? आप हर किसी के अंकल की तरह बात करते हो."

माही ने आगे कहा, "यहां लोग सिंगल मदर और तलाक को बहुत अलग नज़रिए से देखते हैं. उन्हें लगता है कि अब तो ड्रामा होगा. तलाक होने वाला है, तो अब ये दोनों एक-दूसरे पर कीचड़ उछालेंगे, गंदगी होगी. लेकिन मुझे लगता है सबकी अपनी ज़िन्दगी है, तो खुद भी जियो और दूसरों को भी जीने दो."

बता दें कि जय और माही ने 2010 में शादी की थी. उनके 3 बच्चे हैं और कपल अक्सर अपने बच्चों के साथ फनी वीडियोज़ सोशल मीडिया पर शेयर करता था. लेकिन पिछले कुछ महीनों से सोशल मीडिया पर दोनों एक-दूसरे के साथ न तो पोस्ट डालते हैं और न ही एक-दूसरे के किसी वीडियो पर रिएक्ट करते हैं. इसके बाद से ये चर्चा होने लगी है कि दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं है.
