Close

‘𝗡𝗲𝗲𝗿’- शुद्ध, दिव्य, असीम… परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा ने रिवील किया बेटे का नाम, दिखाई बेटे की पहली झलक (𝗡𝗲𝗲𝗿- Pure, Divine, Limitless… Parineeti Chopra-Raghav Chadha name of their baby, Share first glimpse)

परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और राघव चड्ढा (Raghav Chadha) पिछले महीने ही पैरेंट्स बने हैं. उन्होंने बेबी बॉय को वेलकम किया है. परिणीति ने 19 अक्टूबर को बेटे को जन्म दिया था. आज यानी 19 नवंबर को उनका बेटा एक महीने का हो गया है. इस खास मौके पर उन्होंने फैंस को बेटे की पहली झलक (Parineeti Chopra shares Son's first glimpse) दिखाई है. साथ ही बेटे के नाम का खुलासा (Parineeti Chopra Reveals Son Name) कर दिया है.

कपल जब से पैरेंट्स बने हैं, तभी से उनके फैंस उनके बेटे की एक झलक देखने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. अब कपल ने ये इंतज़ार खत्म कर दिया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक जॉइंट पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बेटे के साथ क्यूट फोटोज़ शेयर की हैं. 

उन्होंने दो तस्वीरें शेयर की हैं. पहली तस्वीर में परिणीति और राघव बेटे के पैर को किस करते नज़र आ रहे हैं और दूसरी तस्वीर में दोनों ने बेटे के पैर को थाम रखा है.

हालांकि कपल ने बेटे का चेहरा नहीं दिखाया है, लेकिन बेटे के नाम का खुलासा कर दिया है. उन्होंने अपने बेटे का बेहद प्यारा नाम रखा है- नीर. नाम रिवील करने के साथ ही उन्होंने इसका अर्थ भी बताया है. परिणीति ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "जलस्य रूपम, प्रेमस्य स्वरूपम - तत्र एव नीर. हमारे दिलों को जीवन की एक अनंत बूंद में शांति मिली. हमने उसका नाम ‘𝗡𝗲𝗲𝗿’ रखा- शुद्ध, दिव्य, असीम."

परिणीति और राघव की इस पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स प्यार लुटा रहे हैं और कॉमेंट्स करके उन्हें बधाई दे रहे हैं.  

Share this article