Close

मिलिए 11 ऐसे बॉलीवुड स्टार्स से, जिनके पास है अपना प्राइवेट प्लेन (11 Bollywood Celebrities Who Owns A Private Jet)

इंडियन फिल्म इंडस्ट्री हमारे देश की रिचेस्ट इंडस्ट्रीज़ में से एक है. हमारे यहां के बॉलीवु़ड सितारे बेहद शाही जीवन व्यतीत करते हैं. उनके पास एक से बढ़कर एक महंगी कारें, डिज़ाइनर ड्रेसेज़ जैसी शाही चीज़ें हैं. महंगी ट्रिप्स पर जाना और शानदार पार्टीज़ का आनंद लेना उनकी लाइफस्टाइल का हिस्सा है. इतना ही नहीं, हमारे यहां के कुछ बॉलीवुड स्टार्स के पास तो अपना प्राइवेट प्लेन भी हैं. आज प्राइवेट जेट रखना ग्लैमर इंडस्ट्री में स्टेटस सिंबल माना जाता है. हम आपको कुछ ऐसे ही सितारों के बारे में बता रहे हैं, जिनके पास अपना प्राइवेट प्लेन है. शाहरुख खान Shahrukh Khan बॉलीवुड के सबसे रोमांटिक सेलेब्रिटी शाहरुख खान के पास अपना प्राइवेट जेट है. जो उनकी शान-शौकत व स्टाइल स्टेटमेंट का प्रदर्शित करता है. खबरों के अनुुसार, इस जेट की कीमत 350 करोड़ के आस-पास है. सलमान खान Salman Khan बॉलीवुड के भाईजान और इस इंडस्ट्री के सबसे बड़े सितारों में से एक सलमान खान के पास एक स्टाइलिश प्राइवेट जेट है. अजय देवगन Ajay Devgn अजय देवगन ने बहुत सी हिट फिल्में दी हैं और वे अपने स्टारडम के लिए जाने जाते हैं. अजय देवगन के पास भी सिक्स सीटर प्राइवेट जेट है. रितिक रोशन Hrithik Roshan बॉलीवुड के ग्रीक गॉड रितिक रोशन भी एक सेक्सी व स्टाइलिश प्राइवेट जेट के मालिक हैं. शिल्पा शेट्टी Shilpa shetty शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा के पास भी प्राइवेट जेट है, अमिताभ बच्चन Amitabh Bachchan Amitabh Bachchan इंडस्ट्री के बिग बी और हम सबसे के चेहेत अमिताभ बच्चन शाही जीवन जीते हैं. उनके पास भी अपना प्राइवेट जेट है. जाहिर है इंडस्ट्री में इतने साल गुजारने के बाद अमिताभ प्राइवेट जेट के तो सही मयानों में हकदार हैं. सनी लियोनी Sunny Leone पॉर्न स्टार से बॉलीवुड की सक्सेसफुल एक्ट्रेस का सफर तय कर चुकी सनी लियोनी भी प्राइवेट जेट की मालकिन हैं. अक्षय कुमार Akshay Kumar सबसे ज़्यादा कमाई करनेवाले बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार भी शानशौकत में कोई कमी नहीं छोड़ते. ये बॉलीवुड के कुछ चुनिंदा स्टार्स ही हैं जिनके पास खुद का प्राइवेट प्लेन है. अक्षय अक्सर अपने इस प्राइवेट जेट से ही सफर करते हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इसकी कीमत करीब 260 करोड़ रुपये है. दिलजीत दोशान Diljit Doshan पंजाबी फिल्मों के सबसे लोकप्रिय स्टार जो धीरे-धीरे बॉलीवुड में भी अपना जगह बना रहे हैं, उनके पास भी अपना चार्टर प्लेन है. प्रियंका चोपड़ा Priyanka Chopra इंटरनेशनल फेम प्राप्त कर चुकी हम सबकी चहेती देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा के पास भी प्राइवेट प्लेन है. सैफ अली खान Saif Ali Khan पटौदी के नवाब और हम सबके चेहेते सैफ अली खान भी प्राइवेट जेट के मालिक हैं, जो उन्होंने 2010 में खरीदी थी.    

Share this article