Close

फैशन से जुड़े 10 सवाल जिन्हें आप ज़रूर पूछना चाहेंगी (10 Fashion Questions You Should Be Asking Right Now)

हम हमेशा ऐसे आउटफिट ख़रीदना चाहते हैं जो बेस्ट हों और उन्हें पहनकर हम स्पेशल नज़र आएं, लेकिन कई बार शॉपिंग में हमसे ऐसी ग़लती हो जाती है कि महंगा आउटफिट भी हम पर सूट नहीं करता. आपसे ऐसी ग़लती न हो इसलिए हम ख़ास आपके लिए लेकर आए हैं, फैशन (Fashion) से जुड़े कुछ ऐसे सवाल (Questions), जो अक्सर आप पूछना चाहते हैं. आपके मन में भी फैशन से जुड़े कई सवाल होंगे, जिनके जवाब आप जानना चाहती होंगी. सारे सवालों के जवाब देना तो मुमकिन नहीं, लेकिन आपके 10 चुनिंदा सवालों के जवाब दे रही हैं फैशन एक्सपर्ट श्रुति संचेति. Fashion Questions 1) मैं अपने फ्रेंड्स के साथ पार्टी में जा रही हूं. पार्टी में मैं शॉर्ट्स पहनना चाहती हूं, लेकिन मेरी बॉडी हैवी है. मैं ड्रेस की लेंथ क्या रखूं? - नेहा वर्मा, लखनऊ मैं आपको नी लेंथ ड्रेस पहनने की सलाह दूंगी. आप चाहें तो ड्रेस के साथ श्रग या नी लेंथ जैकेट भी पहन सकती हैं. हां, आप ड्रेस और जैकेट दोनों डार्क कलर के ही पहनें, इससे आपकी बॉडी हैवी नहीं लगेगी. 2) अगले महीने मेरे मंगेतर का बर्थ डे है. उनकी बर्थडे पार्टी में मैं ट्रेडिशनल या इंडो-वेस्टर्न ड्रेस पहनना चाहती हूं. आप क्या पहनने की सलाह देंगी? - रिचा कपूर, दिल्ली इन दिनों इंडो-वेस्टर्न यानी फ्यूज़न वेयर फैशन में हैं. आप चाहें तो अपनी इंडियन कुर्ती को ड्रेप्ड या एसीमीट्रिकल स्टाइल में स्टिच करवा सकती हैं या फिर अनारकली पहनकर ऊपर से वेस्टर्न जैकेट भी ट्राई कर सकती हैं. इस आउटफिट के साथ हाई हील सैंडल पहनना न भूलें. 3) मेरी बुआ ने मुझे इवनिंग जैकेट गिफ्ट किया है. प्लीज़, मुझे बताइए कि इवनिंग जैकेट को मैं किस आउटफिट के साथ पहन सकती हूं? - स्वीटी सिंह, लुधियाना इवनिंग जैकेट फॉर्मल लुक देता है और इसे पहनकर आप काफ़ी स्मार्ट नज़र आते हैं. स्टाइलिश लुक के लिए आप इसे लेयर्ड स्कर्ट, जीन्स, लॉन्ग या शॉर्ट ड्रेस के साथ पहन सकती हैं.
यह भी पढ़ें: 10 लेटेस्ट ब्लाउज़ डिज़ाइन आप भी ज़रूर ट्राई करें (10 Latest Saree Blouse Designs For Every Woman)
4) अगले महीने हम सारे दोस्त बीच पर जा रहे हैं, लेकिन मैं बीच पर शॉर्ट ड्रेस नहीं पहनना चाहती. आप मुझे क्या सजेस्ट करेंगी? - गार्गी व्यास, मुंबई आप शॉर्ट ड्रेस नहीं पहनना चाहतीं, तो कोई बात नहीं. मैं आपको कफ्तान, मैक्सी ड्रेस या फिर एसिमेट्रिकल ड्रेस पहनने की सलाह दूंगी. बीच पर कोरल, यलो, फुशिया, एक्वा जैसे ब्राइट कलर के आउटफिट पहनें. कंप्लीट लुक के लिए ट्रेंडी फ्लैट्स और नेकपीस पहनें. 5) अगले महीने मेरा बर्थडे है. मैं अपने बर्थडे पर ऐसी ड्रेस पहनना चाहती हूं, जिसमें मैं सबसे अलग और स्पेशल नज़र आऊं. आप मुझे क्या सजेस्ट करेंगी? - दिव्या राव, कोटा अपनी बर्थडे पार्टी में ख़ास नज़र आने के लिए मैं आपको एसिमिट्रिकल कट्स वाला लॉन्ग गाउन पहनने की सलाह दूंगी. एसिमिट्रिकल कट्स वाले गाउन में आप ग्लैमरस नज़र आएंगी. बर्थडे ड्रेस के लिए आप डार्क ब्लू, रेड, फुशिया पिंक जैसे आईकैची कलर चुन सकती हैं. कंप्लीट लुक के लिए हैंगिंग ईयररिंग और हाई हील सैंडल पहनें.
यह भी पढ़ें: प्लस साइज़ टीवी एक्ट्रेस की क़ामयाबी का राज़ और प्लस साइज़ महिलाओं के लिए फैशन टिप्स (Success Secret Of Plus Size Television Actress And Fashion Tips For Plus Size Women)
Fashion Tips 6) मैं टिपिकल सलवार-कमीज़ पहनकर बोर हो गई हूं. अब मैं सलवार-कमीज़ में कुछ नया ट्राई करना चाहती हूं, जो ट्रेडिशनल भी हो और फैशनेबल भी दिखे. - मीहल सोनी, जैसलमेर सलवार-कमीज़ का कॉन्सेप्ट अब ग्लोबल हो गया है. अब विदेशों में भी लोग इंडियन वेयर पहनने लगे हैं, जिसमें लंबे कुर्ते, ट्यूनिक, शर्ट ड्रेस को पैंट, पलाज़ो, लॉन्ग स्कर्ट आदि के साथ पहना जाता है. इन्हें विदेशों में इंडी-चिट कहते हैं. आप भी ऐसा कर सकती हैं. सलवार-कमीज़ में अब इतनी वैरायटी आ गई है कि आप इन्हें ऑफिस और फॉर्मल मीटिंग्स में बिल्कुल मॉडर्न अंदाज़ में पहन सकती हैं. 7) मुझे जब कभी अचानक पार्टी में जाना पड़ता है, तो मैं कन्फ्यूज़ हो जाती हूं कि क्या पहनूं. मुझे अपने पार्टी कलेक्शन में कौन-से आउटफिट्स रखने चाहिए, ताकि मुझे कुछ सोचने की ज़रूरत न पड़े. - प्रिया शर्मा, इंदौर आप अपने पार्टी कलेक्शन में अच्छी फिटिंग वाला क्लासी गाउन, मैक्सी ड्रेस, एलबीडी यानी लिटिल ब्लैक ड्रेस, गिल्टरी पार्टी ड्रेस, क्लासिक ब्लेज़र, व्हाइट शर्ट, अच्छी फिटिंग की जींस, फ्लोरलेंथ अनारकली, टाइमलेस ट्रेडिशनल साड़ी, स्टेटमेंट ज्वेलरी, क्लासी क्लच और फुटवेयर आदि ज़रूर रखें. ऐसा करने से आपको चाहे ट्रेडिशनल फंक्शन में जाना हो या कॉकटेल पार्टी में, हर ओकेज़न के लिए आप मिनटों में तैयार हो सकती हैं. 8) अगले महीने मेरे ऑफिस में पार्टी है, थीम है शॉर्ट ड्रेस. मेरे पास कई शॉर्ट ड्रेस हैं, मगर सब स्लीवलेस हैं. मैं ऑफिस पार्टी में स्लीवलेस ड्रेस नहीं पहनना चाहती. प्लीज़, मुझे बताइए मैं क्या करूं? - रीमा सिन्हा, रांची आप अपनी स्लीवलेस शॉर्ट ड्रेस को फुल या हाफ स्लीव इनर के साथ पहन सकती हैं. यदि आप ऐसा नहीं करना चाहतीं, तो शॉर्ट ड्रेस पहनकर ऊपर से लॉन्ग जैकेट या कोट भी ट्राई कर सकती हैं. यदि आप लाइट शेड की ड्रेस पहन रही हैं, तो डार्क शेड का जैकेट या कोट पहनें. लाइट और डार्क का कॉम्बिनेशन पार्टी में अच्छा लगेगा.
यह भी पढ़ें: चूड़ियां पहनने के 5 धार्मिक और वैज्ञानिक लाभ (Why Do Indian Women Wear Bangles-Science Behind Indian Ornaments)
  9) मुझे अपनी होने वाली सास के साथ पहली बार मंदिर जाना है. मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मैं उनके साथ मंदिर क्या पहनकर जाऊं. - हेतल जैन, जयपुर मैं आपको क्रीम या व्हाइट कलर की हैंडलूम अनारकली ड्रेस पहनने की सलाह दूंगी. इसके साथ ट्रेडिशनल दुपट्टा लें, जैसे- बांधनी, शिबोरी या कलरफुल कढ़ाई वाला. इस आउटफिट के साथ कोल्हापुरी सेंडल और सिल्वर एक्सेसरीज़ पहनें. 10) मैं कुर्ते के साथ लेयरिंग स्टाइल करना चाहती हूं, लेकिन मुझे समझ नहीं आता कि ये एक्सपेरिमेंट कैसे करूं? आप मेरी क्या हेल्प कर सकती हैं? - कृतिका नारंग, चंडीगढ़ लेयररिंग एक पॉपुलर ट्रेंड है. इसमें आप कई तरह के लुक्स क्रिएट कर सकती हैं. मैं आपको टू या थ्री लेयर कुर्ता पहनने की सलाह दूंगी. अगर आप टू लेयर कुर्ता पहन रही हैं, तो कुर्ते के ऊपर लॉन्ग जैकेट पहनें और थ्री लेयर पहनना चाहती हैं, तो लॉन्ग जैकेट के ऊपर शॉर्ट बोलेरो पहन सकती हैं. ये कॉम्बिनेशन बहुत ग्लैमरस नज़र आता है. - कमला बडोनी

Share this article