बूंदों से लिपटी हो या सितारों में सिमटी हो... भीगी-भीगी-सी तुम क्या खूब लगती हो... ज़ुल्फ़ों पर मोती-से बिखरे हैं जैसे, बारिश ने तुमको नज़ाकत से छुआ हो जैसे... भीगे- से पैरहन में देख तुम्हें दिल दीवाना हो गया है, तुम्हारे वजूद से बरसात का ये मौसम और भी सुहाना हो गया है.

मॉनसून में मूड अपने आप ही रूमानी हो जाता है, बरसते बादलों में भीगने का मन हम सभी का होता है, लेकिन फिर हमें फ़िक्र होती है कि कहीं कपड़े न ख़राब हो जाएं या फिर भीग जाने पर हम असहज न महसूस करें, क्योंकि कई आउटफिट्स बॉडी से चिपक जाते हैं, तो कुछ भीगने पर ट्रांंसपेरेंट हो जाते हैं. आपको यह सब न भुगतना पड़े, इसलिए हम लाए हैं मॉनसून फैशन टिप्स, ताकि आप इस रूमानी मौसम का भरपूर मज़ा ले सकें और साथ ही लगें हॉट व स्टाइलिश.
मॉनसून फैशन आइडियाज़
- बोल्ड और डार्क कलर्स इस मौसम के लिए काफ़ी सेफ होते हैं. ब्लैक, नेवी ब्लू, डार्क ग्रीन और ग्रे कलर्स ट्रेंड में होंगे.
- फ्लोरल प्रिंट्स और पोल्का डॉट्स हॉट ट्रेंड होंगे इस रेनी सीज़न.

- रेनी सीज़न में लॉन्ग और फ्लोई कपड़े न पहनें, क्योंकि ये काफ़ी असुविधाजनक हो सकते हैं और आपके गिरने का डर भी बना रहता है.
- नी लेंथ ड्रेसेस, शॉर्ट्स, हॉट पैंट्स, नी लेंथ स्कर्ट आदि इस सीज़न के लिए परफेक्ट हैं.
- शॉर्ट स्कर्ट्स और ड्रेसेस पहनते वक्त ध्यान रहे कि तेज़ हवाओं के चलते आपको कोई असुविधा न हो, इसलिए आउटफिट के स्टाइल का सिलेक्शन ध्यान से करें.
- आजकल को-ऑर्ड सेट्स काफ़ी ट्रेंड में हैं, आप फ्लोरल या प्रिंटेड को-ऑर्ड सेट्स ले सकती हैं, जिससे फ्रेश लुक मिलेगा.
- आजकल कम्फर्ट पर ध्यान ज़्यादा दिया जाता है और यही मॉनसून फैशन ट्रेंड्स पर भी लागू होता है. कैज़ुअल ड्रेस, नाइट ड्रेस और स्पोर्टी टॉप ट्रेंड में रहेगा.
यह भी पढ़ें: ब्राइडल ट्रेंड्स: अपने वेडिंग डे को ऐसे बनाएं स्पेशल (Bridal Trends: Make Your Wedding Day Special)
- लाइट जैकेट्स भी इस सीज़न का हॉट ट्रेंड है.
- इस मॉनसून सीज़न प्रैक्टिकल और स्टाइल का कॉम्बिनेशन दिखेगा, जिसमें ब्रीदेबल फैब्रिक और वॉटर प्रूफ आउटर वेयर इन होगा और ब्राइट शाइनी कलर्स पर फोकस होगा.
- नी लेंथ की कॉटन ड्रेसेस भी काफ़ी स्टाइलिश और कम्फर्टेबल होती हैं इस सीज़न में.
- बारिश में फैब्रिक सिलेक्शन भी काफ़ी महत्त्वपूर्ण होता है, इसलिए ऐसे फैब्रिक चुनें, जो लाइटवेट और जल्दी सूखने वाले हों.
- बरसात में डेनिम्स न पहनें, क्योंकि भीगने पर ये जल्दी नहीं सूखते और स्किन को इरिटेट करते हैं.
- जॉर्जेट और लिनेन भी इस मौसम में अवॉइड करें. जॉर्जेट भीगने पर बहुत ही हैवी हो जाता है.
- आप ए लाइन ड्रेसेस ट्राई करें. इसके अलावा आप मिडी ड्रेस भी ट्राई कर सकती हैं.
- क्रॉप्ड टॉप्स भी इस सीज़न के लिए बेस्ट हैं.
- शार्ट कुर्तीज़ और एंकल लेंथ लेगिंग्स पहन सकती हैं.
- डेनिम की जगह आप एंकल लेंथ कॉटन पैंट्स पहन सकती हैं.

- बारिश में वाइट या लाइट कलर के कपड़े अवॉइड करें, क्योंकि भीगने पर ये ट्रांसपेरेंट हो जाते हैं.
- हैवी वर्क वाले कपड़े और बनारसी साड़ी वगैरह अवॉइड करें.
- हैवी अनारकली, मैक्सी ड्रेस या गाउन इस मौसम में न पहनें, बल्कि लाइटवेट, ब्रीदेेबल फैब्रिक सिलेक्ट करें.
- एकदम फिटेड या बहुत ज़्यादा लूज़ कपड़े न पहनें.
- ट्रांसपेरेंट रेनकोट न सिर्फ आपको भीगने से बचाएंगे, बल्कि ट्रेंडी लुक भी देंगे.
- इस मॉनसून लेयरिंग काफ़ी ट्रेंड में है, क्योंकि भीगने पर आपको ठंड से बचाव भी तो करना है, इसलिए कॉटन टॉप पर लाइट वॉटर प्रूफ जैकेट पेयर या लेयर करें.
- इसके अलावा स्टाइलिश अम्ब्रेला भी कैरी करें, लेकिन इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि स्टाइल के चक्कर में क्वालिटी से कॉम्प्रोमाइज न करें, इसलिए रेनकोट हो या अम्ब्रेला, वो अच्छे ब्रांड का ही लें और मज़बूती का भी ध्यान रखें, वरना आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
- इसी तरह से फुटवेयर भी बारिश के हिसाब से खरीदें. आप कलरफुल जेली फुटवेयर ले सकती हैं.
- क्लोज़्ड शूज़ की बजाय ओपन सैंडल या फुटवेयर प्रेफर करें, ताकि कीचड़, पानी और गंदगी से बचाव हो सके.
- स्लिपर्स से पानी और कीचड़ के छींटें आपके कपड़ों पर आ सकते हैं, इसका ध्यान रखें.
- गमबूट्स सबसे सेफ और स्टाइलिश होते हैं.
- घर आकर पैरों और नाखूनों की ठीक से सफाई करें, वरना इस मौसम में फंगल इंफेक्शन हो सकता है.
- हैंडबैग्स भी लेदर या कपड़े के यूज़ न करें, क्योंकि इस सीज़न में ये सेफ नहीं होते. आप मॉनसून फ्रेंडली बैग्स यूज़ करें.
यह भी पढ़ें: फेस्टिवल फैशन ट्रेंड्स: स्टाइल में रहने का… (Festival Fashion Trends: Be Stylish)
- स्टेटमेंट बैग्स इस रेनी सीज़न का फेवरेट ट्रेंड है.
- हाई हील्स इस सीज़न में अवॉइड करें और कोई भी फुटवेयर खरीदने से पहले ये निश्चित कर लें कि वो स्लिपरी न हो.
- हैवी मेटल ज्वेलरी और एक्सेसरीज़ अवॉइड करें. वैसे ट्रेंड की बात करें तो इस बार कलरफुल एक्सेसरीज़ फैशन में हैं.
- पॉप अप कलर्स के स्कार्फ भी काफ़ी ट्रेंड में रहेंगे, तो इनको अपने वॉर्डरॉब में शामिल करें.
- बारिश में इसका ध्यान रखें कि मेकअप से लेकर एक्सेसरीज़ और हेयर स्टाइल तक जितना संभव हो सिंपल और मिनिमल रखें.
- मेकअप वॉटरप्रूफ ही यूज़ करें.
- तो इस बरसात में पूरे स्टाइल और कॉन्फिडेंस के साथ बाहर जाएं और इस मौसम का भरपूर लुत्फ उठाएं.
- गीता शर्मा
