यह भी पढ़ें: 5 ओकेज़न के लिए 5 मेकअप लुक्स (5 Different Makeup Looks For 5 Different Occasions)
6) परफ्यूम के चुनते समय मौसम का भी ध्यान रखना चाहिए. गर्मी के मौसम में हल्की ख़ुशबू वाले और ठंडी में स्ट्रॉन्ग फ्रेगरेंस वाले परफ्यूम लगा सकती हैं. 7) पूरे कपड़ों पर परफ्यूम न छिड़कें. हमेशा शरीर के सभी पल्स प्वॉइंट्स पर एक बार या ज़्यादा-से-़ज़्यादा दो बार परफ्यूम लगाएं. 8) आजकल ऑलराउंड परफ्यूम का चलन बढ़ गया है, जिसका इस्तेमाल आप शरीर और कपड़े दोनों पर कर सकती हैं. इसके इस्तेमाल से न तो कपड़ों पर दाग़ लगता है, न ही शरीर पर कोई ख़राब प्रभाव पड़ता है. 9) इन दिनों यूनीसेक्स परफ्यूम भी काफ़ी पॉप्युलर हो रहे हैं यानी अब आप और आपके पति एक ही परफ्यूम का इस्तेमाल कर सकते हैं. 10) परफ्यूम को हमेशा धूप के सीधे संपर्क से दूर रखें. धूप के सीधे संपर्क से परफ्यूम का असर कम हो जाता है.यह भी पढ़ें: कम उम्र की दिखना है तो ऐसे करें मेकअप (10 Easy Makeup Tips To Look Younger)
Link Copied