Close

10 जूड़ा हेयर स्टाइल बनाने का आसान तरीक़ा (10 Quick And Easy Juda (Bun) Hairstyles Step By Step)

10 जूड़ा हेयर स्टाइल बनाने का आसान तरीक़ा सीखने के लिए आपको हमारे बताए स्टेप बाय स्टेप हेयर स्टाइल फॉलो करने होंगे. शादी, पार्टी, फेस्टिवल आदि में आप 10 जूड़ा हेयर स्टाइल बनाने का आसान तरीक़ा ट्राई कर सकती हैं. आइए, सीखते हैं 10 जूड़ा हेयर स्टाइल बनाने का आसान तरीक़ा स्टेप बाय स्टेप. 1) क्रॉस जूड़ा (Cross Bun)  * पूरे बालों को अच्छी तरह कंघी करके स्ट्रेट कर लें. * आर्टिफिशियल बन अटैच करें. * अब बालों को दाएं-बाएं दो सेक्शन में डिवाइड करें. * दाएं तरफ़ के सेक्शन को बन के बाईं तरफ़ पिनअप करें और बाएं तरफ़ के सेक्शन को दाईं तरफ़. * अब बाल को बन पर अच्छी तरह सेट कर दें. एक्स्ट्रा बाल को बन के पीछे पिनअप कर दें. 2) रोज़ी जूड़ा (Rosy Bun) * साइड में मांग निकालकर दाईं तरफ़ के बालों को फ्लैट लुक देते हुए कान के पास पिनअप कर लें. * पूरे बालों को अच्छी तरह कंघी करते हुए लो पोनीटेल बनाएं. * अब पोनीटेल के बालों से छोटे-छोटे सेक्शन लेकर कुछ सेक्शन में जेल लगाकर फ्लैट लुक देते हुए रोज़ पेटल्स बनाकर पिनअप कर दें. * चित्रानुसार पेटल्स बनाने के बाद कुछ सेक्शन को हल्का-सा ट्विस्ट करते हुए रोज़ का शेप बनाएं. 3) फैशन जूड़ा (Fashion Bun)  * आगे से बालों का एक सेक्शन छोड़कर पूरे बालों की लो पोनीटेल बांध लें. * पोनीटेल के बालों में हल्की-सी बैक कॉम्बिंग करते हुए इनटर्न करते हुए रोल जैसा बनाकर पिनअप कर लें. * आगे के छोड़े हुए बालों से छोटे-छोटे सेक्शन लेकर हल्का-सा ट्विस्ट करते हुए बन पर पिनअप करें. * हेयर एक्सेसरीज़ से डेकोरेट करें. 4) सिंपल जूड़ा (Simple Bun)  * कान से कान तक मांग निकालकर बाल को दो सेक्शन में डिवाइड कर लें. * पीछे के बालों को बैक कॉम्बिंग करके लो बन बना लें. * आगे के बालों में बीच में मांग निकाल लें. दाएं तरफ़ के सेक्शन को बन की बाईं तरफ़ पिनअप करें और बाएं तरफ के सेक्शन को दाईं तरफ़. * बचे हुए बाल की चोटी गूंथकर बन पर लपेट दें. 5) स्टार जूड़ा (Star Bun) * बीच में मांग निकालकर आगे से बालों का सेक्शन अलग करें. * नीचे के बालों को इनटर्न करते बन बना लें. * आगे के बालों को क्रिसक्रॉस करते हुए पीछे बन के पास पिनअप कर लें. * डायमंड एक्सेसरी से फाइनल टच दें.
यह भी पढ़ें: 10 ट्रेंडी हेयर स्टाइल्स 
6) फ्लावर जूड़ा (Flower Bun) * कान से कान तक मांग निकालकर बालों को दो सेक्शन में बांट लें. * पीछे के सेक्शन के बालों का जूड़ा बना लें. * आगे के सेक्शन की वन साइड लूज़ सागर चोटी बनाएं. * चोटी को जूड़े पर रैप करके पिनअप कर दें. * फूलों से सजाएं. 7) क्विक जूड़ा (Quick Bun) * दोनों कानों के पास से बालों का एक-एक सेक्शन छोड़ दें. * बाकी बाल में हल्के-से बैक कॉम्बिंग करें. * पूरे बाल को रफली ट्विस्ट करते हुए मेसी बन बना लें. * आगे के छोड़े हुए बाल से रोल्स बनाकर बन पर पिनअप कर लें. * हेयर एक्सेसरीज़ से एक्सेसराइज़ करें. 8) कर्ल जूड़ा (Curl Bun)  * हाई पोनीटेल बनाएं. * पोनी के बाल के कई छोटे-छोटे सेक्शन लेकर हल्का-सा बैक कॉम्बिंग करें और रोल्स बनाते हुए बन के शेप में पिनअप करती जाएं. * हेयर स्प्रे से सेट करें. डायमंड से डेकोरेट कर लें.
सोनम कपूर जैसी ग्लैमरस हेयर स्टाइल बनाने के लिए देखें वीडियो:
https://youtu.be/OTFaWoFS1bE 9) डिफरेंट जूड़ा (Different Bun)  * दोनों कान के पास से बाल का पतला सेक्शन लें और एक कान से दूसरे कान तक चटाई की तरह गूंथती जाएं. * कान के नीचे की तरफ़ से भी इसी तरह बाल का सेक्शन लेकर मैट की तरह बनाएं. * पूरे बालों का बन बनाएं. मैटवाले बाल को बन पर एडजस्ट करें. 10) वेडिंग जूड़ा (Wedding Bun) * पूरे बाल में बैक कॉम्बिंग करें. * अब पूरे बाल के पतले-पतले सेक्शन लेकर ट्विस्ट करते हुए साइड में पिनअप करती जाएं * पूरे बाल का बन बना लें. * किनारे के बालों का फिंगर रोल बनाकर बन पर पिनअप कर लें.
यह भी पढ़ें: 5 क्विक हेयर स्टाइल्स
दीपिका पदुकोण जैसी एलिगेंट हेयर स्टाइल बनाने के लिए देखें वीडियो:
https://youtu.be/9AmGnLfyFfo

Share this article