Link Copied
टॉप 10 ट्रेंडिंग ज्वेलरीज़ (10 Trending Jewelries Of This Season)
भीड़ से अलग नज़र आने के लिए पहनिए ये ट्रेंडिंग व फैशनेबल ज्वेलरी (Trending Jewelries Of This Season) पीसेज.
1. इन दिनो टैसल ज्वेलरीज़ (धागों से बनी ज्वेलरीज़) ख़ूब पसंद की जा रही हैं, फिर चाहे वो डैंग्लर्स हो, चोकर्स या फिर ईयर कफ्स.
आजकर टैसल्स का क्रेज़ सिर चढ़कर बोल रहा है.
2. इस सीज़न में क्रिस्टल स्टोन्स फैशन में हैं. बजट के अंदर रहते हुए लुक को रिच टच देने के लिए इससे बेहतर विकल्प कुछ हो ही नहीं सकता. अतः अपने वॉर्डरोब में व्हाइट क्रिस्टल जड़ित शैंडेलियर ईयररिंग्स, क्रिस्टल एम्बेलिश्ड रिंग्स, नेकपीसेस व डैंग्लर्स शामिल करें.
3. आकर्षक पेंडेंट वाले सिंगल व डबल लेयर्ड चेन्स अवश्य रखें.
4. इन दिनों रनवे पर ओवरसाइज़्ड हूप्स धमाल मचा रहे हैं. फैशन के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए ये हूप्स ट्राई करें.
5. रेट्रो ट्रेंड फिर से वापस आ गया है. विंग्ड व फैदर डिज़ाइन व विंटेज पर्ल से बनी ज्वेलरीज़ इन दिनों महिलााओं की पहली पसंद बनी हुई हैं.
6. कॉइन ज्वेलरीज़ ट्रेंड में बनी हुई हैं. चाहे वो कॉइन नेकपीस या कॉइन ऐंक्लेट.
7. की यानी चाभी के डिज़ाइन वाली नेकपीसेज़ व ईयरिंग्स फैशन पंडितों की पहली पसंद बन गए हैं.
8. लुक को मॉर्डन टच देने के लिए जियोमेट्रिक डिज़ाइन वाली ज्वेलरीज़ पहनिए.
9. स्टाइल स्टेटमेंट बनाने के लिए ऑक्सिडाइज़्ड सिल्वर से बनी ट्राइबल ज्वेलरीज़ भी ट्राई कर सकती हैं.
10. चोकर अभी भी रेस में बना हुआ है. वेस्टर्न आउटफिट के साथ सैटिन या लेस चोकर बहुत अच्छा दिखेगा. इसके अलावा बीड्स, क्रिस्टल व टैसल वाले चोकर्स भी चलन में हैं.