Close

10 टाइप की ब्रा हर महिला के वॉर्डरोब में होनी चाहिए (10 Types Of Bra Every Woman Must Own)

10 टाइप की ब्रा (Types of Bra) हर महिला (Woman) के वॉर्डरोब में होनी चाहिए, क्योंकि हर आउटफिट (Outfit) के हिसाब से सही ब्रा (Right Bra) का चुनाव बहुत ज़रूरी है. हर महिला का फिगर तथा कपड़े पहनने का स्टाइल अलग होता है इसलिए उनकी ब्रा पहनने की ज़रूरतें भी अलग होती हैं. किस आउटफिट के साथ कैसी ब्रा पहननी चाहिए? जानने के लिए आइए, जानते हैं ब्रा के 10 प्रकार के बारे में, क्योंकि 10 टाइप की ब्रा हर महिला के वॉर्डरोब में होनी चाहिए. Types Of Bra   10 टाइप की ब्रा हर महिला के वॉर्डरोब में क्यों होनी चाहिए? महिलाएं ब्रा ख़रीदते समय कलर, फैब्रिक, स्टाइल आदि पर तो पूरा ध्यान देती हैं, लेकिन ब्रा की फिटिंग और उपयोगिता पर ख़ास ध्यान नहीं देतीं. ब्रा ख़रीदते समय सबसे ज़रूरी ब्रा की फिटिंग है. इसके साथ ही आप किस आउटफिट के साथ कैसी ब्रा पहनती हैं, ये भी बहुत ज़रूरी है. ब्रा का ग़लत चुनाव न स़िर्फ आपकी अच्छी-ख़ासी ड्रेस का लुक बिगाड़ सकता है, बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक साबित हो सकता है. इसीलिए आउटफिट के अनुरूप सही फिटिंग वाली ब्रा पहनना बहुत ज़रूरी है. 1) मैक्सिमाइज़र ब्रा ये ब्रा पुश-अप, पैडेड और अंडरवायर्ड होती है. स्मॉल से लेकर मीडियम बस्ट साइज़ वाली महिलाएं क्लीवेज और सपोर्ट के लिए मैक्सिमाइज़र ब्रा ट्राई कर सकती हैं. इसे आप फॉर्मल, एथनिक, पार्टी वेयर ड्रेस के साथ पहन सकती हैं. 2) मिनिमाइज़र ब्रा ये फुल कप ब्रा होती है, जिसमें पैड नहीं होता. मीडियम से लेकर बड़े बस्ट साइज़ वाली महिलाओं के लिए मिनिमाइज़र ब्रा अच्छा विकल्प है. ये ब्रेस्ट को स्मॉलर लुक देती है. रोज़ पहने जाने वाले फॉर्मल व इनफॉर्मल कपड़ों के साथ मिनिमाइज़र ब्रा पहनी जा सकती है. 3) अंडरवायर्ड ब्रा ये ब्रा डेमी कप और पैडेड होती है. छोटे और मीडियम बस्ट वाली महिलाओं के लिए अंडरवायर्ड ब्रा बेस्ट ऑप्शन है. आप इसे रोज़ पहने जाने वाले फॉर्मल व इनफॉर्मल कपड़ों के साथ पहन सकती हैं, लेकिन अंडरवायर्ड ब्रा को कुछ घंटों के लिए ही पहनें, लंबे समय तक नहीं. 4) टी-शर्ट ब्रा इस पैडेड ब्रा के स्ट्रैप्स ट्रांसपेरेंट होते हैं. छोटे और बड़े दोनों बस्ट साइज़ वाली महिलाएं टी-शर्ट ब्रा पहन सकती हैं. जिम वेयर, टी-शर्ट, शीयर पार्टी वेयर के साथ आ टी-शर्ट ब्रा पहन सकती हैं.
यह भी पढ़ें: प्लस साइज़ महिलाएं लहंगा ख़रीदते समय न करें ये 10 ग़लतियां (10 Best Lehenga Shopping Tips For Plus Size Women)
  5) स्पोर्ट्स ब्रा स्पोर्ट्स ब्रा नॉन-पैडेड और नॉन-अंडरवायर्ड होती है, इसकी स्ट्रैप्स चौड़ी होती हैं. छोटे और मीडियम ब्रेस्ट के लिए स्पोर्ट्स ब्रा बेस्ट होती है. बड़े ब्रेस्ट वाली महिलाएं एक्सरसाइज़ के दौरान इसे अपनी नॉर्मल ब्रा के ऊपर पहन सकती हैं ताकि ब्रेस्ट को सपोर्ट और प्रोटेक्शन मिल सके. 6) डेली वेयर ब्रा डेली वेयर ब्रा नॉन पैडेड और फुल कप होती है. ये कंफर्टेबल होती हैं इसलिए इसे सभी महिलाएं पहन सकती हैं. डेली वेयर ब्रा को आप रोज़ पहने जाने वाले कपड़ों के साथ पहन सकती हैं. हां, बहुत ज़्यादा ट्रांसपेरेंट कपड़ों के साथ डेली वेयर ब्रा न पहनें. 7) ट्यूब टॉप ब्रा ट्यूब टॉप ब्रा स्ट्रैपलेस और नॉन-पैडेड होती है. छोटे से लेकर मीडियम ब्रेस्ट वाली महिलाएं ट्यूब टॉप ब्रा पहन सकती हैं. ट्यूब टॉप ब्रा को आप टी-शर्ट, जिम वेयर, स्ट्रैपलेस पार्टी वेयर के साथ पहन सकती हैं. 8) पुशअप ब्रा पुशअप ब्रा पैडेड होती है तथा स्ट्रैप्स के साथ और स्ट्रैपलेस भी होती है. छोटे और मीडियम ब्रेस्ट वाली महिलाएं जिन्हें क्लीवेज की ज़रूरत होती है, उनके लिए पुशअप ब्रा बेस्ट ऑप्शन है. पुशअप ब्रा को आप पार्टी ड्रेसेज़ के साथ पहन सकती हैं.
यह भी पढ़ें: 10 लेटेस्ट ब्लाउज़ डिज़ाइन आप हर ख़ास फंक्शन में पहन सकती हैं (Top 10 Latest Blouse Designs For Special Occasions)
  9) ड्रेस अप ब्रा ड्रेस अप ब्रा लेसी, डेमी-कप और नॉन पैडेड होती है. छोटे और मीडियम बस्ट वाली महिलाएं ड्रेस अप ब्रा पहन सकती हैं. ड्रेस अप ब्रा में बहुत ज़्यादा सपोर्ट नहीं होता इसलिए इसे कुछ घंटों के लिए ही पहना जा सकता है. आप इसे हनीमून के दौरान या ड्रेसी फीलिंग के लिए पहन सकती हैं. 10) डेमी-कप ब्रा डेमी-कप ब्रा पैडेड ब्रा अंडरवायर सपोर्ट के साथ मिलती है. छोटे से लेकर मीडियम बस्ट वाली महिलाएं डेमी-कप ब्रा पहन सकती हैं. डेमी-कप ब्रा को रोज़ पहने जाने वाले फॉर्मल और इनफॉर्मल कपड़ों के साथ पहना जा सकता है. Types Of Bra   ये ब्रा भी हैं ज़रूरी कुछ ब्रा ऐसी भी होती हैं, जिन्हें ख़ास मौकों पर पहना जा सकता है. ऐसी ब्रा की जानकारी भी आपको होनी चाहिए. * मेटर्निटी ब्रा मेटर्निटी ब्रा फुल कप और नॉन पैडेड होती है. ब्रेस्ट फीड यानी स्तनपान कराने वाली माओं के लिए मेटर्निटी ब्रा सही विकल्प है. मेटर्निटी ब्रा को आप नॉर्मल इनफॉर्मल वेयर के साथ पहन सकती हैं. * मल्टीवेयर ब्रा मल्टीवेयर ब्रा को आप 5 तरह से पहन सकती हैं- नॉर्मल स्ट्रैप्स, स्टैपलेस, हॉल्टरनेक, क्रॉस स्ट्रैप और ऑफ शोल्डर. ये ब्रा फुल कप, पैडेड और अंडरवायर्ड होती है. मीडियम से लेकर बड़े ब्रेस्ट वाली महिलाएं मल्टीवेयर ब्रा पहन सकती हैं. 5 तरह के विकल्प आपको इस ब्रा को कई तरह से पहनने का मौक़ा देते हैं. मल्टीवेयर ब्रा को आप हर तरह के पार्टी वेयर, फॉर्मल व ऑफिस वेयर के साथ पहन सकती हैं. मल्टीवेयर ब्रा को अपने कलेक्शन में ज़रूर रखें, ये आपके बहुत काम आएगी.
5 तरह से स्टाइल करें अपनी व्हाइट शर्ट और ब्लू जीन्स, देखें वीडियो:
https://youtu.be/k73i-6cxEHE

Share this article