1. महल (1949)
मशहूर फिल्म डायरेक्टर कमाल अमरोही साहब यह फिल्म बॉलीवुड की पहली हॉरर फिल्म मानी जाती है. इस फिल्म में अशोक कुमार और मधुबाला मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म की कहानी पुनर्जन्म पर आधारित है. फिल्मों के शौकीनों के लिए यह जानना बेहद दिलचस्प होगा कि बतौर डायरेक्टर न स़िर्फ यह कमाल अमरोहीजी की यह पहली फिल्म थी, बल्कि महान गायिका लता मंगेशकर और ख़ूबसूरत अदाकारा मधुबाला की भी बतौर अभिनेत्री यह पहली फिल्म थी. इस फिल्म के बारे में एक मशहूर क़िस्सा भी जुड़ा है. जब इस फिल्म का गीत ‘आएगा आनेवाला’ पहली बार ऑल इंडिया रेडियो पर बजाया गया था, तब ऑल इंडिया रेडियो में श्रोताओं के फोन कॉल्स की बाढ़ आ गई थी. हर कोई जानना चाहता था कि इस गाने की गायिका कौन हैं. यह फिल्म ब्रिटिश फिल्म इंस्टीट्यूट के 10 ग्रेट रोमांटिक हॉरर फिल्म की लिस्ट में शामिल है. सुपर नेचुरल सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों की शुरुआत इसी फिल्म से हुई थी. छोटे-मोटे इफेक्ट् के बावजूद यह फिल्म दर्शकों को काफ़ी पसंद आई थी.2. बीस साल बाद (1962)
आधी रात को सूनसान जगहों पर घूमती रहस्यमयी औरत और कहीं दीप जले कहीं दिल गाना आज भी लोगों के ज़ेहन में जस का तस बना हुआ है. पूरे देश में उस समय इसी फिल्म की चर्चा होती थी, तभी तो उस साल की यह सुपर हिट फिल्म बनी थी. हेमंत कुमार इस फिल्म के प्रोड्यूसर और संगीतकार थे, सशथ ही उन्होंने कुछ गाने भी गाए थे. फिल्म में विश्वजीत, वहीदा रहमान और मदन पुरी थे. फिल्म का गाना कहीं दीप जले कहीं दिल मशहूर गीतकार शकील बदायूनी ने लिखा था, जिसके लिए उन्हें फिल्मफेयर का बेस्ट लिरिसिस्ट का अवॉर्ड भी मिला. लता मंगेशकर को इस गाने के लिए बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड मिला था. बॉलीवुड की यह सस्पेंस थ्रिलर फिल्म आज 50 साल बाद भी लोगों को उतना ही डरा रही है.3. कोहरा (1964)
इस फिल्म में विश्वजीत, वहीदा रहमान और ललीता पवार मुख्य भूमिका में थे. यह फिल्म इंग्लिश नॉवेल रेबिका पर आधारित है. बीस साल बाद की ज़बर्दस्त सफलता के बाद डायरेक्टर बिरेन नाग की ये दूसरी हॉरर फिल्म थी, जो लोगों ने काफ़ी पसंद की. राजेश्वरी (वहीदा रहमान) की मुलाकात एक अमीर रईसज़ादे अशोक कुमार (विश्वजीत) से होती है और दोनों शादी कर लेते हैं. शादी के बाद अशोक राजेश्वरी को अपनी हवेली लेकर आता है, जहां उसे अशोक की पहली पत्नी पूनम की संदिग्ध हालातों में हुई मौत के बारे में पता चलता है. अशोक के बिज़नेस ट्रिप पर जाने हवेली में बहुत अजीब घटनाएं घटती हैं और जब राजेश्वरी पूनम की मौत का पता लगाती है, तो उसके सामने बहुत-से लोगों के असली चेहरे आते हैं.4. जानी दुश्मन (1979)
राजकुमार कोहली की इस हॉरर मल्टी स्टारर फिल्म में सुनील दत्त, संजीव कुमार, जितेंद्र, शत्रुघ्न सिन्हा, विनोद मेहरा, रीना रॉय, रेखा और नीतू सिंह मुख्य भूमिका में हैं. बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म सुपर हिट थी. फिल्म का संगीत दिया है, लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल ने और गायकों के मामले में भी फिल्म मल्टी स्टारर है. जी हां फिल्म में लता मंगेशकर, आशा भोसले, मोहम्मद रफी, किशोर कुमार और अनुराधा पौडवाल जैसे दिग्गज गायकों ने अपनी आवाज़ दी है. फिल्म के कई गीत आज भी लोगों की ज़ुबान पर हैं. फिल्म कहानी है एक ऐसे गांव की, जहां लाल जोड़ेवाली दुल्हन डोली में बैठते ही गायब हो जाती है. फिल्म का सस्पेंस काफ़ी अच्छा है.5. वीराना (1988)
रामसे ब्रदर्स की इस फिल्म में जैसमीन, हेमंत बिरजे, साहिला चड्ढ़ा मुख्य भूमिका में थे. फिल्म में गुलशन ग्रोवर और सतीश शाह का अभिनय बेहद मनोरंजक है. एक बुरी आत्मा नकिता को ज़िंदा करने के लिए जैसमीन के शरीर का सहारा लिया जाता है. नकिता जैसमीन के शरीर पर कब्ज़ा कर लेती है और अपने काम करने लगती है. हेमंत जैसमीन की चचेरी बहन के साथ हवेली में आता है और हवेली की अजीबोगरीब गतिविधियों पर उसकी नज़र जाती है. वह जैसमीन को छुड़ाने की कोशिश करता है. हॉरर के साथ-साथ फिल्म में कॉमेडी का भी तड़का है. रामसे ब्रदर्स की फिल्म देखना चाहते हैं, तो वीराना ज़रूर देखें.
6. रात (1992) राम गोपाल वर्मा की हॉरर फिल्मों में से यह एक बेहतरीन फिल्म मानी जाती है. हिंदी और तेलुगू दो भाषाओं में बननेवाली इस फिल्म में रेवती प्रमुख भूमिका में थी. इस फिल्म में एक बिल्ली की मौत को दिखाया गया है, जिसकी आत्मा रेवती के शरीर पर कब्ज़ा कर लेती है. सुपर नेचुरल थ्रिलर यह एक बेहद डरावनी फिल्म है. रेवती की अदाकारी काबिले तारीफ़ है. इतना तो यकीन है कि इस फिल्म को देखने के बाद आप बिल्लियों को देखने का आपका नज़रिया बदल देगा.7. राज़ (2002)
21वीं सदी में वापस से हॉरर फिल्मों के ट्रेंड को शुरू का श्रेय इस फिल्म को जाता है. यह फिल्म अमेरिकन फिल्म व्हॉट लाइज़ बिनीथ पर आधारित है. विक्रम भट्ट के डायरेक्शन में बनी यह एक और क्लासिक हॉरर फिल्म है. बिपाशा बसु और दीनो मौर्या की लाजवाब अदाकारीवाली यह फिल्म सुपर हिट हुई थी. इस फिल्म के सभी गाने आज भी हिट हैं. मुंबई शहर का एक कपल अपनी टूटती शादी को बचाने के लिए कुछ दिनों के लिए ऊटी जाते हैं, लेकिन उस घर में जाते ही कुछ अजीबो गरीब चीज़ें होने लगती हैं. किसी और के होने का एहसास उनकी शादीशुदा ज़िंदगी में तूफ़ान ला देता है. अपने पति का उस रूह से बचाने के लिए बिपाशा बसु डरावनी लड़ाई लड़ती हैं.8. 1920 (2008)
एक पुरानी शानदार हवेली में एक रहस्यमयी केयरटेकर और एक नया शादीशुदा जोड़ा. अदा शर्मा, रजनीश दुग्गल और इंद्रनील सेनगुप्ता फिल्म के मुख्य कलाकार हैं. अदा शर्मा की अदाकारी बेहद लाजवाब है. वो दर्शकों को डराने में वो पूरी तरह कामयाब होती हैं. यह फिल्म 1973 की फिल्म एक्सॉरसिस्ट पर आधारित है. इस फिल्म में आपको हॉरर महसूस होगा. इस फिल्म के डायरेक्टर विक्रम भट्ट हैं.9. 13 बी (2009)
आर माधवन और नीतू चंद्रा द्वारा अभिनीत यह फिल्म एक बेहतरीन हॉरर फिल्म है. यह फिल्म विक्रम कुमार द्वारा लिखित और निर्देशित है. फिल्म तमिल और हिंदी दो भाषाओं में बनी थी. 13 बी- फियर हैज़ ए न्यू एड्रेस के टैगवाली यह फिल्म बेहद दिलचस्प है. अगर आप हॉरर फिल्मों के शौकीन हैं, तो आपको यह फिल्म ज़रूर देखनी चाहिए. सभी अख़बारों में इसकी काफ़ी चर्चा और तारीफ़ हुई थी. रेडिफ ने इसे 2009 की बेस्ट फिल्मों में से एक बताया था. इस फिल्म की कहानी बेहद दिलचस्प है. मनोहर (माधवन) का परिवार नए घर में शिफ्ट होते हैं और रोज़ रात को उनके टीवी पर एक डेली सोप आता है, जिसे पूरा परिवार बैठकर देखता है. धीरे-धीरे मनोहर को यह एहसास होता है कि उनके जीवन में वही हो रहा है, जो सीरियल में हो रहा है. अपने परिवार को बचाने के लिए वह उस सीरियल की हक़ीक़त तक पहुंचता है.10. शापित (2010)
गायक आदित्य नारायण ने बतौर अभिनता यह फिल्म की थी, जो लोगों को काफ़ी पसंद आई थी. विक्रम भट्ट के डायरेक्शन में बनी यह एक और अच्छी हॉरर फिल्म है. इस फिल्म में आदित्य नारायण के साथ एक्ट्रेस श्वेता अग्रवाल और राहुल देव मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म की कहानी एक परिवार की बेटियों पर आधारित हैं, जो श्रापग्रस्त हैं और पीढ़ी दर पीढ़ी वह श्राप आगे बढ़ रहा है.11. एक थी डायन (2013)
बोलने के लिए हम भले ही किसी को डायन बोल दें, पर डायन के बारे में सोचकर ही हम सकते में आ जाते हैं. कोंकणा सेन शर्मा, हूमा कुरेशी, कल्की कोचलिन और इमरान हाशमी फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं. इस सुपरनेचुरल थ्रिलर फिल्म के निर्देशक कनन अइय्यर हैं. कोंकणा सेन शर्मा ने डायन का किरदार बख़ूबी निभाया है. बॉलीवुड की अच्छी हॉरर मूवीज़ की लिस्ट में इस फिल्म का नाम ज़रूर होगा. अच्छे हॉरर के शौकीनों को यह फिल्म मिस नहीं करनी चाहिए. इनके अलावा भूत, रागिनी एमएमएस, हॉरर स्टोरी, डरना मना है और फूंक भी अच्छी हॉरर फिल्में हैं. इस लिस्ट को देखने के बाद आप यह शिकायत नहीं कर पाएंगे कि बॉलीवुड में अच्छी हॉरर फिल्में नहीं बनतीं. थ्रिल को एंजॉय करें.- अनीता सिंह
यह भी पढ़ें: फिल्म रिव्यूः पंगा (Movie Review Of Panga)
Link Copied